Advertisment

Crime News: सनकी पति की करतूत, दांतों से काट दी पत्नी की नाक, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

Crime News: सनकी पति की करतूत, दातों से काट दी पत्नी की नाक, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा crime-news-the-handiwork-of-the-eccentric-husband-the-wifes-nose-was-cut-off-from-the-teeth-there-was-a-quarrel-over-this-matter

author-image
Bansal News
Crime News: सनकी पति की करतूत, दांतों से काट दी पत्नी की नाक, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

रतलाम। प्रदेश के रतलाम जिले से एक सनकी व्यक्ति द्वारा अपनी ही पत्नी की नाक काटने का मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने अपने दातों से पत्नी की नाक काट दी। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक पति और पत्नी के बीच भरण पोषण के भत्ते को लेकर विवाद था जिसका कोर्ट में केस चल रहा था। आरोपी इसी केस को वापस लेने के लिए अपनी पत्नी पर दबाव बना रहा था। जब आरोपी ने पत्नी से केस वापस लाने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इसके बाद से आरोपी ने गुस्से में पत्नी की दातों से नाक काट दी। इसके बाद ही मौके से फरार हो गया। आवाज सुनने के बाद पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामला शहर के अंजुमन कॉलोनी से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां टीना के घर आरोपी पति दिनेश पहुंचा था। दिनेश ने घर में बेटियों के साथ केस वापस लेने को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। इसी दौरान जब उसकी पत्नी ने बीच में बोला तो उसने गुस्से में अपने दातों से पत्नी की नाक काट दी। शोर होने के बाद आरोपी पति दिनेश मौके से भाग खड़ा हुआ।

Advertisment

पीड़िता को पहुंचाया अस्पताल
वहीं पड़ोसियों ने आवाज सुनकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल महिला को आलौट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि साल 2008 में टीना माली और दिनेश माली की शादी हुई थी। दिनेश उज्जैन के झाड़ा गांव का रहने वाला है। वहीं टीना का घर रतलाम जिले के आलौट में है। टीना ने बताया कि कुछ सालों से उसका पति कोई काम धंधा नहीं करता है। वह शराब पीकर पूरे दिन फालतू घूमता है। इसके बाद टीना अपनी बेटियों को लेकर मायके आ गई थी। वह यहां रसोई में काम कर भरण-पोषण कर रही थी। इसके बाद साल 2019 में उसने इसको लेकर केस दायर किया था। इसी केस को वापस लेने के लिए दिनेश दबाव बना रहा था।

Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश समाचार मध्य ratlam Husband Crime Husband Crime in Ratlam Husband Cut Nose of Wife Pati ne patni ki Naak Kati Ratlam Crime Ratlam Husband पति की हैवानियत पति ने काटी पति की नाक पत्नि की नाक काटी रतलाम रतलाम में पति की करतूत रतलाम में पति की हैवानियत हैवान पति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें