अहमदाबाद। गुजरात के वड़ोदरा जिले में 20 वर्षीय युवक की उसकी प्रेमिका के रिश्तेदारों ने कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना पडरा तहसील के चोकरी गांव की है। बुधवार को हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने युवती के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। युवक को बुरी तरह पीटने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार देसाई ने बताया कि अपहरण और हत्या का मामला दर्ज करके युवती के पिता सहित घटना में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जयेश रावल (मृतक) और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन लड़की का परिवार इस संबंध के खिलाफ था।