Advertisment

Crime News: खराब मोबाइल को सुधरवाकर निकाली मंगेतर की फोटोज, फिर करने लगा एक लाख रुपए की डिमांड

सोशल मीडिया पर (Crime News) युवक और उसकी मंगेतर की फोटो वायरल करने वाले अपराधी को सायबर क्राइम ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Bansal News
Crime News: खराब मोबाइल को सुधरवाकर निकाली मंगेतर की फोटोज, फिर करने लगा एक लाख रुपए की डिमांड

भोपाल। सोशल मीडिया पर (Crime News) युवक और उसकी मंगेतर की फोटो वायरल करने वाले अपराधी को सायबर क्राइम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को घर की साफ सफाई करते वक्त खराब मोबाइल मिला था। मोबाइल सुधरवाने के बाद आरोपी ने युवक और उसकी मंगेतर की फोटोज वायरल करने की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं मिलने पर आरोपी ने रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल कर दिए।
पुलिस के अनुसार युवक ने कुछ दिन पहले अंजान नंबर से वाट्सएप मैसेज कर युवक और उसकी मंगेतर की फोटोज वायरल करने की धमकी दी और एक लाख ​रुपए की मांग की। पैसे नहीं मिलने पर आरोपी ने फेसबुक पर अलग—अलग नाम के अकाउंट से फोटोज वायरल कर दिए। इस मामले में पुलिस ने अशोका गार्डन निवासी शाहरूख खान को गिरफ्तार किया है।

Advertisment

जागरूकता ही बचाव है
इस तरह की घटना से बचने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों। जिस तरह से मोबाइल हमारे लिए अच्छा है। ठीक वैसे ही जरा सी चूक से ये हमारे लिए परेशानी भी बन सकता है।

crime news bhopal police crime news in hindi Bhopal Cyber Crime bhopal cyber crime branch arrested mobile missused photos viral on social media viral bhopal news viral photos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें