Advertisment

CRime News: निर्मोही मां ने अपने ही 3 साल के मासूम बेटे की फर्श पर पटक कर की हत्या, जानें क्या है वजह

CRime News: निर्मोही मां ने अपने ही 3 साल के मासूम बेटे की फर्श पर पटक कर की हत्या, जानें क्या है वजह crime-news-nirmohi-mother-killed-her-own-3-year-old-innocent-son-by-slamming-him-on-the-floor-know-what-is-the-reason

author-image
Bansal News
CRime News: निर्मोही मां ने अपने ही 3 साल के मासूम बेटे की फर्श पर पटक कर की हत्या, जानें क्या है वजह

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक निर्मोही मां ने अपने ही 3 साल के मासूम बेटे की फर्श पर पटकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मासूम मां से भूख लगने पर पीने के लिए दूध मांग रहा था। मासूम के दूध मांगने से परेशान होकर आरोपी महिला ने अपने बेटे को फर्श पर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के सेक्टर 5 क्वार्टर नंबर 101 का बताया जा रहा है। यहां 3 साल का मासूम अपनी मां, दादा-दादी और अन्य परिजनों के साथ रहता था। हाल ही में 3 साल के मासूम सात्विक को भूख लगी तो उसने मां से पीने के लिए दूध मांगा था।

Advertisment

आरोपी मां ने पहले तो इसे अनदेखा किया लेकिन जब सात्विक ने बार-बार दूध मांगना शुरू किया तो वह महिला गुस्सा हो गई। महिला ने 3 साल के मासूम को फर्श पर पटक दिया। घटना के समय घर में बच्चे के दादा-दादी मौजूद थे। उन्होंने जब इसकी आवाज सुनी को सात्विक को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर्स ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला प्रमिला राव को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मानसिक स्थिति खराब होने के कारण उठाया कदम!
जानकारी के मुताबिक महिला की मानसिक हालात खराब बताई जा रही है। बीते कुछ समय से महिला मानसिक रोगों से परेशान है। परिजनों ने लोकल क्षेत्र में इलाज भी कराया है। बालको नगर थाने की पुलिस ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति खराब बताई जा रही है। साल 2014 से महिला का इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Korba कोरबा crime child abuse child abuse viral video mother beats child mother child abuse woman beats child बच्चे को मार डाला बच्चे को मारा मां ने मार डाला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें