धार। प्रदेश के धार जिले में मंदिर के एक पुजारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने हनुमान मंदिर के पुजारी को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद अन्य ग्रामीण पुजारी को अस्पताल लेकर पहुंचा। पुजारी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक पुजारी का नाम अरुण दास बताया जा रहा है। यह मामला जिले के ज्ञानपुरा का बताया जा रहा है। पुजारी अरुण दास यहां एक पहाड़ी पर हनुमान मंदिर में पूजा करते थे।
दास यहां बीते 5 सालों से पूजा कर रहे थे और इसी मंदिर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक धार जिले में आने वाले गांव ज्ञानपुरा में पहाड़ी पर बने हनुमान मंदिर में अरुण दास नाम के पुजारी पूजा करते थे। पुजारी दास पिछले पांच सालों से पूजा करते थे और मंदिर में ही रहते थे। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां बीती रात मंदिर के बाहर कुछ लोग खड़े थे।
चौकीदार की भी की पिटाई
यहां लोगों के खड़े होने की जानकारी मिलने के बाद मंदिर के चौकीदार राहुल ने उनसे कारण पूछा। इतने में बदमाशों ने चौकीदार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने चौकीदार की पिटाई शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही पुजारी मंदिर से बाहर निकले और बीच-बचाव करने लगे। आरोपियों ने पुजारी की भी पिटाई लगा दी। पिटाई के बाद पुजारी निढाल होकर जमीन पर गिर पड़े। आरोपी चौकीदार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी गांव के लोगों को लगी तो वहां भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण पुजारी और चौकीदार को अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान पुजारी ने दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत पुलिस से भी कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।