Advertisment

Crime News: हत्या का मुख्य आरोपी और 30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोवा में खिला रहा था सट्टा

Crime News: हत्या का मुख्य आरोपी और 30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोवा में खिला रहा था सट्टा crime-news-main-accused-of-murder-and-30-thousand-prize-crook-arrested-was-betting-in-goa

author-image
Bansal News
Crime News: हत्या का मुख्य आरोपी और 30 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोवा में खिला रहा था सट्टा

भोपाल। राजधानी के पंचशील नगर इलाके में बीते दिनों हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी पप्पू चटका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पप्पू चटका को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी गोवा में सट्टा खिला रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के सिर पर 30 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बता दें टीटी नगर इलाके में बीते 5 सितबंर को कुछ गुंडों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। टीटी नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि जनता क्वार्टर पंचशील नगर निवासी शाहिद खान (27) गैस चूल्हा रिपेयरिंग का काम करता था। उसके भाई सलमान ने बताया कि 5 सितबंर की रात मेरी बहन गुड्‌डो खान के घर में दावत थी। जिसमें मेरे साथ शाहिद भी आया था। रात करीब डेढ़ बजे पप्पू चटका अपने पांच साथियों हनुमान बच्चा, राजीव उर्फ छुटकू, ऋतिक उर्फ धनिया व एक अन्य बदमाश के साथ सड़क पर खड़े होकर चिलम से गांजा पीते हुए हंगामा कर रहे थे। इसी बीच शाहिद भांजे शमी के साथ टहलने निकले।

Advertisment

गांजा पीने से रोका तो हुआ विवाद
शाहिद ने हंगामा कर रहे बदमाशों को गांजा पीने व घर के सामने हंगामा करने से मना किया था। इसी को लेकर विवाद हो गया था। आरोपी शाहिद को मारने लगे थे। शाहिद की चीख सुनकर जब तक हम लोग पहुंचते इससे पहले पप्पू चटका ने चाकू निकालकर शाहिद के सीने पर वार कर दिया था। चाकू लगने से शाहिद सड़क पर गिर गया थ। हम लोग तुरंत ही शाहिद को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। सलमान ने बताया कि आरोपियों ने पहले से ही शराब का नशा किया हुआ था। इसके बाद गांजा पी रहे थे। पुलिस ने पप्पू चटका समेत उसके चार साथियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया था।

6​ सितबंर को टीटी नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया। घटना के बाद से मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। वहीं मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए सोमवार को दोपहर में डीआईजी इरशाद वली ने इनाम घोषित कर दिया। हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश पप्पू चटका पर पुलिस ने 30 हज़ार का इनाम घोषित किया था। इस मामले में कुछ आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। अब पप्पू चटका को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

murder crime news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार hatya madhya pradesh latest update crime news bhopal hatyara pappu chatka giratar murder of knifes pappu chatka pappu chatka arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें