Advertisment

Crime News: ड्राय डे पर घर से बेच रहे थे शराब, पुलिस ने मारा छापा तो बीयर से भरी पेटियां हुई बरामद

author-image
Bansal News
Crime News: ड्राय डे पर घर से बेच रहे थे शराब, पुलिस ने मारा छापा तो बीयर से भरी पेटियां हुई बरामद

ग्वालियर। प्रदेश समेत पूरे देश में रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आजादी के जश्न में डूबे देश में 15 अगस्त को ड्राय डे रहता है। इस ड्राय डे के दिन भी कुछ लोग घरों से शराब बेच रहे थे। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर छापामार कार्रावाई की है। शराब बेचते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रदेश के ग्वालियर शहर का है। यहां रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ड्राय डे होने के कारण शराब की दुकानें बंद थी।

Advertisment

इस कारण यहां के लाला के बाजार क्षेत्र में एक घर में शराब बेची जा रही थी। इस बात की सूचना आबकारी विभाग को मिली। आबकारी विभाग ने मौके पर दबिश दी तो घर से बीयर और शराब की पेटियां बरामद हुईं। इसके साथ ही एक महिला और दो पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस को घर से बड़ी मात्रा शराब भी मिली है। पुलिस ने बताया कि हमें गश्त के दौरान जानकारी मिली थी कि लाला के बाजार में एक घर में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। आबकारी विभाग ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर दबिश दी जानकारी सही मिली।

छापेमार कार्रावाई में हुआ खुलासा
पुलिस ने घर पर छापामार कार्रावाई कर बीयर व व्हिस्की के साथ ही देशी शराब की पेटियां जब्त कर ली हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने घर से ही शराब बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस घर से 13 पेटी शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही घर में एक फ्रिज में बीयर भरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने शराब को दतिया से खरीदना स्वीकार किया है। पकड़े गए दोनों पुरुष आरोपियों के नाम दिलीप शिवहरे और विजय शर्मा है। मकान से जब्त की गई शराब की कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है। बता दें कि बीते दिन 15 अगस्त को ड्राय डे रहता है। इस दिन शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं रहती है। वहीं किसी भी तरह से इस दिन शराब बेचने की मनाही रहती है। इसके बाद भी कुछ असामाजिक तत्व मुनाफाखोरी के चक्कर में ड्राय डे के दिन शराब की बिक्री करते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

covid 19 madhya pradesh Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Bhopal big news MP big news Independence Day Gwalior liquor gwalior me crime news gwalior News in Hindi crime news gwalior 'beer' dry day par bech rahe the sharab dry days selling liquor on dry day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें