ग्वालियर। प्रदेश समेत पूरे देश में रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आजादी के जश्न में डूबे देश में 15 अगस्त को ड्राय डे रहता है। इस ड्राय डे के दिन भी कुछ लोग घरों से शराब बेच रहे थे। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर छापामार कार्रावाई की है। शराब बेचते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रदेश के ग्वालियर शहर का है। यहां रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ड्राय डे होने के कारण शराब की दुकानें बंद थी।
इस कारण यहां के लाला के बाजार क्षेत्र में एक घर में शराब बेची जा रही थी। इस बात की सूचना आबकारी विभाग को मिली। आबकारी विभाग ने मौके पर दबिश दी तो घर से बीयर और शराब की पेटियां बरामद हुईं। इसके साथ ही एक महिला और दो पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस को घर से बड़ी मात्रा शराब भी मिली है। पुलिस ने बताया कि हमें गश्त के दौरान जानकारी मिली थी कि लाला के बाजार में एक घर में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही थी। आबकारी विभाग ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर दबिश दी जानकारी सही मिली।
छापेमार कार्रावाई में हुआ खुलासा
पुलिस ने घर पर छापामार कार्रावाई कर बीयर व व्हिस्की के साथ ही देशी शराब की पेटियां जब्त कर ली हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने घर से ही शराब बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस घर से 13 पेटी शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही घर में एक फ्रिज में बीयर भरी हुई थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने शराब को दतिया से खरीदना स्वीकार किया है। पकड़े गए दोनों पुरुष आरोपियों के नाम दिलीप शिवहरे और विजय शर्मा है। मकान से जब्त की गई शराब की कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई गई है। बता दें कि बीते दिन 15 अगस्त को ड्राय डे रहता है। इस दिन शराब की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं रहती है। वहीं किसी भी तरह से इस दिन शराब बेचने की मनाही रहती है। इसके बाद भी कुछ असामाजिक तत्व मुनाफाखोरी के चक्कर में ड्राय डे के दिन शराब की बिक्री करते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।