Advertisment

Crime News: इंदौर पुलिस के हाथ लगा हथियारों का जखीरा, 15 देशी कट्टों समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal News
Crime News: इंदौर पुलिस के हाथ लगा हथियारों का जखीरा, 15 देशी कट्टों समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में पुलिस ने एक हथियारों की तस्करी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है। इंदौर पुलिस की यह स्वतंत्रता दिव से पहले बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने आरोपियों के पास 15 अवैध देशी कट्टे और पिस्टल बरामद की हैं। साथ ही 15 कारतूस भी इस गैंग के पास से मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने बीते रोज कृपाल नाम के आरोपी को हिरासत में लिया था। कृपाल पर हथियारों की तस्करी के आरोप लगे थे। पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो हथियारों की तस्करी की बात निकलकर सामने आई।

Advertisment

पुलिस को कृपाल के पास हथियार भी मिले। पुलिस ने कृपाल से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने अन्य तीन साथियों का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने पुलिस ने चारों आरोपियों से पूछताछ की और मामले की गहराई से जांच की। पुलिस ने बताया कि चार आरोपी हथियार तस्करी का काम करते हैं। वहीं 2 आरोपी अवैध हथियार खरीदने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड पर लिया है। अब पूछताछ में हथियार तस्करी की गैंग के अन्य सदस्यों का भी पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 15 देसी कट्टे, पिस्टल और 15 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।

बड़े अपराध की बना रहे थे योजना...
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा मिला है। आरोपी हथियार बेचने की फिराक में थे। इन हथियारों का प्रयोग किसी बड़े अपराध में किया जाना था। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के कदम से एक बड़ा अपराध होने से रोक लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आशंका जताई जा रही है इस गैंग में और भी सदस्य हैं। वहीं सभी आरोपियों की रिमांड ली जा रही है। आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।

police Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार indore Independence Day आरोपी गिरफ्तार 6 accused arrested illegal weapons अवैध हथियार स्वतंत्रता दिवस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें