/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/ganja-ganja.jpg)
इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 1376 किलों गांजे के साथ 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक ट्रक में गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गुर्जरखेड़ा कोल्ड स्टोर के सामने ट्रक को रोक कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक में भूसे से भरे कई बैग मिले। पुलिस ने जब इन बैग्स की तलाशी ली तो उनमें 1376 किलों का गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दोनों ड्रायवरों को गिरफ्तार कर लिया है।
डेढ़ करोड़ बताई जा रही कीमत
पुलिस के मुताबिक जो 1376 किलो का गांजा बरामद हुआ है उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी गांजे को गाड़ी में बैगों के नीचे छुपाकर तराना के आसपास के किसी गांव में बचने जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने इन दोनों युवक को गिरफ्तार कर गांजे को जब्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की दोनों युवकों से अभी पुछताछ जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें