Advertisment

Crime News: प्रेमी संग इश्क़ लड़ा रही थी दादी, पोती ने देखा तो कर दी हत्या...

Crime News: प्रेमी संग इश्क़ लड़ा रही थी दादी, पोती ने देखा तो कर दी हत्या... Crime News: Grandmother was fighting love with lover, granddaughter saw her and killed her...

author-image
Bansal News
Crime News: प्रेमी संग इश्क़ लड़ा रही थी दादी, पोती ने देखा तो कर दी हत्या...

नोएडा। जनपद के थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाली तीन वर्षीय बच्ची कि बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बच्ची के दादी के प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बतााय कि इस मामले में बच्ची की दादी की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाहाबास गांव में 28 दिसंबर को एक निर्माणाधीन मकान में तीन वर्षीय बच्ची मृत अवस्था में मिली थी।

Advertisment

बच्ची की दादी ने 25 दिसंबर को थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि वह घर से लापता है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज हेमंत (करीब 50 वर्ष) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि हेमंत तथा बच्ची की दादी के बीच अवैध संबंध थे। हेमंत बच्ची की दादी से शादी करना चाहता था। उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता हत्या के मामले में जेल में बंद है जबकि उसकी मां उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। उन्होंने बताया कि अवैध संबंध के बीच बाधा बन रही बच्ची को रास्ते से हटाने के लिए उसकी दादी तथा उसके प्रेमी ने षड्यंत्र रचा।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है, कि घटना वाले दिन हेमंत बच्ची को लेकर इलाहाबास गांव की तरफ गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बच्ची की हत्या करने से पहले उसके साथ बलात्कार किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 376 तथा 377 की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस बच्ची की दादी की भूमिका की जांच कर रही है।

crime news noida crime news Noida Crime News hindi ब्रेकिंग न्यूज़ Noida Crime News ताज़ा ख़बर Noida Crime News फोटो Noida Crime News लेटेस्ट न्यूज़ Noida Crime News वीडियो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें