अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पुलिस ने दो वाहनों से 433 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 42 लाख रूपये आंकी गई है। इसमें से जैतहरी पुलिस ने 400 किलोग्राम जबकि कोतवाली पुलिस ने 43.3 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को सूचना मिली की गांजे की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ से अनूपपुर बिक्री के लिये आने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिले के समस्त थाना प्रभारियों ने सघन जांच शुरू कर दी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसी बीच, जांच के दौरान सूचना मिली कि जैतहरी में एक पेट्रोल पंप के पास एक वाहन संदिग्ध हालत में सड़क के किनारे खड़ा है, जिस पर जैतहरी पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर जाकर वाहन का निरीक्षण किया तो इसमें कच्चे नारियलों के नीचे प्लास्टिक की बोरी में लगभग 400 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। इसके अनुसार गांजे एवं इसकी तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
अज्ञात लोगों से मिली थी जानकारी
इसी बीच, कोतवाली पुलिस थाने को मुखबिर से सूचना मिली कि अज्ञात वाहन संदिग्ध हालत में जैतहरी से अनूपपुर की तरफ आ रहा है, जिस पर कोतवाली अनूपपुर की विशेष टीम द्वारा हर्री-बर्री फाटक के पास नाका लगाया गया। इसमें कहा गया है कि जांच के दौरान वाहन से प्लास्टिक के 44 पैकेट में लगभग 43.3 किलोग्राम गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसमें कहा गया है कि इसकी कीमत करीब दो लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है।