Crime News: नशे में चूर बेटे ने बूढ़े माँ बाप को उतारा मौत के घाट, मामला दर्ज

त्रिशूर। केरल के त्रिशूर के Crime News अविनिसरी में कथित तौर पर नशे की हालत में 59 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने बूढ़े माता- पिता पर लोहे की किसी वस्तु से वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में की गई है जिसने सम्पत्ति विवाद को लेकर कल रात अपने पिता रामकृष्णन (85) और माता थंकम्मा (75) पर हमला किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के पिता की रात में अस्पताल में मौत हो गई और माता ने आज सुबह दम Crime News तोड़ दिया।
वृद्ध दंपति की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग उनके घर Crime News पहुंचे और प्रदीप को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।