Advertisment

Crime News : देवर ने स्कूल शिक्षिका भाभी को उतारा मौत के घाट

Crime News : देवर ने स्कूल शिक्षिका भाभी को उतारा मौत के घाट Crime News: Brother-in-law killed school teacher sister-in-law

author-image
Bansal News
Maharashtra Crime: भारत में बैठकर कनाडा के लोगों से करते थे ठगी, महाराष्ट्र पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर। उप्र पुलिस ने एक व्यक्ति को उसकी भाभी की कथित हत्या के संबंध में गिरफ्तार किया है। आरोपी तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आरोपी नावेद हसन ने पुलिस को बताया कि सरकारी स्कूल में शिक्षिका गुलबहार (34) की उसके पति बाबर ने एक कार में कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव के साथ वाहन को खतौली पुलिस थाना क्षेत्र में गंग नहर में डाल दिया।

Advertisment

उसका पति बाबर फरार है

प्राथमिक जांच में हसन ने पुलिस को बताया था कि वह सात मई को गुलबहार के साथ कार में जा रहा था और उनकी कार दुर्घटनावश नहर में गिर गयी। उसने बताया कि वह किसी तरह कार से कूद गया लेकिन गुलबहार डूब गयी। हालांकि, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ऐसी किसी भी आशंका को खारिज कर दिया गया जिससे ससुराल वालों पर शक गया। गुलबहार के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसकी हत्या की। उसका पति बाबर फरार है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें