Advertisment

Crime News: सुखीसेवनिया में साले ने दोस्त के साथ मिलकर बहनोई को उतारा मौत के घाट

Crime News: सुखीसेवनिया में साले ने दोस्त के साथ मिलकर बहनोई को उतारा मौत के घाट crime-news-brother-in-law-killed-brother-in-law-with-friend-in-sukhisevaniya

author-image
Bansal News
Crime News: सुखीसेवनिया में साले ने दोस्त के साथ मिलकर बहनोई को उतारा मौत के घाट

भोपाल। सुखीसेवनिया में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि साले ने दोस्त के साथ मिलकर अपने ही बहनोई को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी ये भी आ रही है कि युवक की गोली और तलवार से मारकर हत्या की गई है। मृतक 8 दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था। इस घटना में मृतक की पत्नी का वारदात में शामिल होने की बात सामने आ रही है। वहीं युवक की मौके पर मौत हो गई है। मृतक का नाम इमरान है। फिरहाल सुखीसेवनिया पुलिस जांच में जुट गई है। सुखीसेवनिया थाना पुलिस ने आज बताया कि मामले की जानकारी मिली है। अभी हत्या क्यो की गई इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक भी बदमाश था। उसके खिलाफ लूट मारपीट जैसे अपराध दर्ज थे।

Advertisment
Breaking News murder crime news bhopal news bhopal me hatya murder of a man sukhisevaniya me hatya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें