नीमच। प्रदेश के नीमच जिले में एक आदिवासी की हत्या की खबर ने सोशल मीडिया में जमकर बवाल मचाया था। इस मामले को लेकर ट्विटर पर सरकार के खिलाफ कुछ लोगों का गुस्सा भी फूटा था। पुलिस ने इस मामले में कार्रावाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले की जांच में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में मिली जानकारी के अनुसार मृतक आदिवासी कान्हा उर्फ कन्हैया लाल भील भी हत्या के मामले में 11 साल की सजा काट चुका है। मृतक कन्हैया लाल भील बांदा के सरपंच गोकुल भील की हत्या के मामले में 11 साल तक जेल में रह चुका है। एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा मृतक का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। हालांकि इस तरह की अमानवीय घटना करना किसी भी सूरत में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा काम करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
बता दें कि प्रदेश के नीमच जिले में आठ लोगों ने 40 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की पिटाई कर उसे एक वाहन के पीछे रस्सी से बांध कर कुछ दूरी तक घसीटा। बाद में पीड़ित आदिवासी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित की पहचान कन्हैयालाल भील के तौर पर की गई है। यह घटना बृहस्पतिवार सुबह पीड़ित और बाइक पर सवार एक दूधवाले के बीच मामूली सड़क दुर्घटना के बाद हुई। आरोपी और मृतक एक ही गांव के बताए जा रहे हैं।