जबलपुर। प्रदेश के जबलपुर जिले से अक्सर अपराध के मामले सामने आते रहते हैं। यहां जालसाजों की एक नई गैंग का खुलासा हुआ है। यहां आरोपियों द्वारा सालों से मृतकों की भी पेंशन निकाली जा रही है। इस जालसाजी के मास्टरमाइंड गैंग का भांडाफोड़ हुआ है। यह मामला जबलपुर जिले के आयुध निर्माणी का है। ये जालसाज रिटायर होने वाले कर्मचारियों और मृत पेंशनर्स की पूरी जानकारी रखते थे। ये तीनों शातिर बदमाश इस तरह से सालों तक लाखों रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम देते रहे। अब पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से दर्जनों पासबुक बरामद हुई हैं। ये ठग कई सालों से मृतकों के नाम पर पेंशन निकाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तीनों द्वारा ठगी करके करीब 50 लाख रुपये निकालने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह है पूरा मामला…
तीनों शातिर ठगों का यह गैंग आयुध निर्माणी विभाग में काम करता था। ये गैंग कर्मचारियों और मृत पेंशनर्स की पूरी जानकारी रखता था। तीनों शातिर ठग मृत पेंशनर का हूबहू व्यक्ति खोजना हो या फिर बैंक में अधिकारियों के सामने अपने झूठ को सच साबित करना हो। तीनों आसानी से इन कामों को अंजाम देते थे। यहां तक कि मृत पेंशनर्स के परिवार को किस तरह लालच देकर उन्हें इस फर्जीवाड़े में शामिल करने के लिए राजी भी करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। ये शातिर गैंग बेहद सावधानी से इस ठगी को अंजाम देते थे। अब इन ठगों की इस गैंग का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 419, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस गहराई से मामले की जांच में जुट गई है।