ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के मुरार इलाके के एक घर में तीन लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। अल्पना टॉकीज के पास बने एक घर में पति, पत्नी और दस साल की गोद ली हुई बेटी की मृत अवस्था में पाए गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक जांच और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला शहर के मुरार क्षेत्र में आने वाले तिकोनिया के पास अल्पना टॉकीज का बताया जा रहा है। यहां सोमवार को 65 साल के जगदीश पाल, उनकी पत्नी सरोज और गोद ली हुई बेटी कीर्ति की लाश मिली थी।
दरअसल पाल बेल्डिंग का काम करते थे। कोरोना महामारी के बाद से पाल का काम बंद था और घर पर ही रह रहे थे। घर के नीचे बनी दुकानों के किराए से उनका घर चलता था। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम के बाद से पाल के घर से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को आश्चर्य हुआ। सोमवार को जब पाल के घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। लंबे समय तक जब किसी ने उत्तर नहीं दिया तो पड़ोसियों ने ऊपर के माले पर चढ़कर देखा। यहां जब पड़ोसियों ने देखा तो पाया कि एक कमरे में तीनों की लाश पड़ी है। इसके बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
संपत्ति को लेकर भी जताई जा रही हत्या की आशंका…
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित सांघी भी पहुंचे। साथ ही पुलिस की टीम फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पाल का मकान बाजार की प्राइम लोकेशन पर है जिसकी अच्छी कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति को लेकर भी हत्या की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक जगदीश पाल और बेटी कीर्ति की मौत दम घुटकर हुई है। वहीं पत्नी सरोज के पेट पर निशान दिख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हत्या के एंगल समेत तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है।