Advertisment

Crime In Sikar: निशाना चूकने से युवक द्वारा देशी कट्टे से चलाई गई गोली बड़े भाई को लगी, मौत

सीकर जिले के नीमका थाना इलाके के सिरोही गांव में सोमवार Crime In Sikar को गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार निशाना चूकने....

author-image
Bansal News
Crime In Sikar: निशाना चूकने से युवक द्वारा देशी कट्टे से चलाई गई गोली बड़े भाई को लगी, मौत

सीकर। सीकर जिले के नीमका थाना इलाके के सिरोही गांव में सोमवार Crime In Sikar को गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार निशाना चूकने के कारण एक युवक द्वारा देशी कट्टे से चलाई गई गोली रिश्ते में उसके ही बड़े भाई को लग गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

वृत्त अधिकारी गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि रतीराम गुर्जर का पड़ोसी गोकुल से 15 दिन पहले किसी बात पर झगड़ा हो गया था और सोमवार को दोनों में फिर झगड़ा हुआ। उन्होंने बताया कि, इसी बीच रतीराम Crime In Sikar का छोटा चचेरा भाई मनीष उर्फ मंशाराम गुर्जर भी मौके पर पहुंच गया।

मनीष ने हाथापाई के बीच ही गोकुल पर देसी कट्टा तानकर गोली चला Crime In Sikar दी। निशाना चूकने पर गोली गोकुल के बजाय उसी के भाई रतीराम के सिर में जा लगी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मनीष फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच एवं आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Latest others News others News others News in Hindi अन्य Samachar others Headlines Crime In Sikar sikae hindi news sikae news sikar breaking news sikar hindi sikar hindi news sikar latest news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें