Advertisment

Crime In Noida: किशोरी के साथ पांच लोगों ने कथित रूप से मारपीट, उपचार के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के नोएडा के कासना Crime In Noida थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव में रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ पांच लोगों ने कथित रूप....

author-image
Bansal News
Crime In Noida: किशोरी के साथ पांच लोगों ने कथित रूप से मारपीट, उपचार के दौरान मौत

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के कासना Crime In Noida थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव में रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी के साथ पांच लोगों ने कथित रूप से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Advertisment

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के लडपुरा गांव के रहने वाले रमेश शर्मा के बाग में बुलंदशहर के रहने वाले रामू माली रखरखाव का काम करते थे और तथा वह अपने परिवार सहित वहीं पर रहते थे। पांडे ने बताया कि उसके थोड़ी दूर पर बुलंदशहर के ही रहने वाले माली Crime In Noida धारा सिंह अपने परिवार सहित रहता था।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को रामू के बाग से लोहे का गाटर चोरी हो गया और इस चोरी का शक उसने धारा के बेटे पर जाहिर किया और इस बात को लेकर रामू तथा धारा के बीच मारपीट हो गयी। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान बीच-बचाव में आई रामू की 13 वर्षीय बेटी रेखा को गंभीर चोट आई, जिसे उपचार के लिए उसे Crime In Noida ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की देर रात रेखा की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि रामू की शिकायत पर पुलिस ने धारा, रवि, गौरव, सौरव, और रानी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांचों को गिरफ्तार कर लिया है।

Uttar Pradesh UP POLICE up crime noida up latest news girl died Crime In Noida Noida crime noida girl died
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें