Advertisment

Rinku Murder Case: रिंकू हत्याकांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, इलाके में पुलिस कर्मियों को किया तैनात

रिंकू हत्याकांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, इलाके में पुलिस कर्मियों को किया तैनात, Crime Branch to investigate Rinku murder case

author-image
Bansal news
Rinku Murder Case: रिंकू हत्याकांड की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, इलाके में पुलिस कर्मियों को किया तैनात

नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक युवक रिंकू शर्मा (Rinku Murder Case) की कथित तौर पर कुछ लोगों द्वारा हत्या किए जाने के मामले में पांचवें आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद इस मामले को अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। मारे गए युवक की पहचान रिंकू शर्मा (25) के तौर पर की गई है और वह लैब तकनीशियन के पद पर काम करता था।

Advertisment

आगे की जांच अपराध शाखा को सौंपी

किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पुलिस कर्मियों (Rinku Murder Case) को तैनात किया गया है। अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने कहा कि आगे की जांच के लिए मामले को अपराध शाखा को सौंपा गया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को युवक और आरोपी जन्मदिन पार्टी पर गए थे और वहां पर उनके बीच रोहिणी में उनकी खाने पीने की दुकानों को ले कर कुछ विवाद हो गया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान उन्होंने एक दूसरे से मारपीट भी और धमकी दी और पार्टी से चले गए।

फिर से हुआ विवाद, चाकू मारकर हत्या की

कुछ दिन पहले भी उनके बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि बाद में चार लोग शर्मा के घर पर पहुंचे जहां वह अपने बड़े भाई के साथ बाहर ही खड़ा था और उनके हाथ में डंडे थे। दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हुआ जिसके बाद उन्होंने शर्मा (Rinku Murder Case) पर चाकू से वार किया और फरार हो गए। शर्मा के भाई मन्नू (19) ने हालांकि आरोप लगाया कि रिंकू शर्मा की इसलिए हत्या की गई क्योंकि वह राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने के अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा था।

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में कोई सांप्रदायिक कोण होने के आरोप को खारिज किया है और कहा कि कारोबारी रंजिश के चलते जन्मदिन की पार्टी में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि अब तक ताजुद्दीन, जाहिद, मेहताब और दानिश और इस्लाम को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment
Bansal News Bansal News Breaking Politics police case bansal breaking news delhi police friends knife murder case assault Delhi Murder News delhi police headquaters new angle rajdhani delhi rinku murder case rinku sharma rinku sharma case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें