Advertisment

Cricketer Jasprit Bumrah : मौका मिला तो भारतीय टीम की कप्तानी करना सम्मान होगा : बुमराह

Cricketer Jasprit Bumrah : मौका मिला तो भारतीय टीम की कप्तानी करना सम्मान होगा : बुमराह Cricketer Jasprit Bumrah: It will be an honor to captain the Indian team if given a chance: Bumrah

author-image
Bansal News
Cricketer Jasprit Bumrah : मौका मिला तो भारतीय टीम की कप्तानी करना सम्मान होगा : बुमराह

पार्ल। दक्षिण अफ्रीका भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को कहा कि यदि भविष्य में उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी का मौका मिलता है तो वह यह जिम्मेदारी निभाने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। विराट कोहली का टेस्ट कप्तानी से त्यागपत्र देने के बाद उनका तीनों प्रारूपों में कप्तानी करियर समाप्त हो गया है, जबकि रोहित शर्मा अगले साल 35 वर्ष के हो जाएंगे और ऐसे में सवाल उठता है कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी हो सकता है जो कि लंबी अवधि तक टीम की कमान संभाल सकता है।

Advertisment

टीम के साथियों की मदद करना उनका स्वाभाविक गुण है

इस लिहाज से बुमराह को भी कप्तानी के दावेदारों में माना जा रहा है।बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यदि यह मौका मिलता है तो यह सम्मान होगा और मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी इसके लिये मना करेगा और मैं भी अपवाद नहीं हूं। चाहे वह कोई भी नेतृत्व समूह हो, मैं हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से उसमें योगदान देना चाहता हूं।’’दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में बुमराह उप कप्तान की भूमकिा निभाएंगे और उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी लेना और टीम के साथियों की मदद करना उनका स्वाभाविक गुण है।

टीम उनके फैसले का सम्मान करती है

बुमराह ने कहा, ‘‘मैं इस स्थिति को उसी तरह से देखता हूं। जिम्मेदारी लेना और खिलाड़ियों से बात करना और उनकी मदद करना हमेशा से मेरा दृष्टिकोण रहा है और स्थिति कैसी भी हो यह हमेशा मेरा दृष्टिकोण रहेगा।’’बुमराह ने इसके साथ ही कहा कि कोहली ने अपने साथी खिलाड़ियों को टीम बैठक के दौरान कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया था और टीम उनके फैसले का सम्मान करती है।

Bansal News Breaking News news in hindi bansal mp news today jasprit bumrah jaspirt bhumrah cricketer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें