Advertisment

CRICKET: एक बार फिर कपिल देव के साथ दिखाई दिए एमएस धोनी, देखें तस्वीरें

author-image
Bansal news
CRICKET: एक बार फिर कपिल देव के साथ दिखाई दिए एमएस धोनी, देखें तस्वीरें

CRICKET: 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव और 2011 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान एमएस धोनी पिछले कई दिनों से मीडिया में छाए हुए। कपिल देव की बात करें तो वे कभी न कभी किसी शो में दिखाए दे जाते है, लेकिन लोगों को हैरानी तब होती है जब वो एमएस धोनी को भी सोशल मीडिया पर देख लेते है। हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि धोनी ज्यादारर मीडिया से दूर ही रहते है और निजी जीवन ज्यादा जीने के लिए जाने जाते है। जहां कुछ दिन पहले ही क्रिकेट को ये दोनों दिग्गज यूएस ओपन में दिखाई दिए थे, तो वहीं एक बार फिर से ये दोनों लीजेंड कप्तान एक साथ नजर आए है और इस बार किसी और देश में नहीं बिल्क अपने देश में है।

Advertisment

ऐसे हुई मुलाकात

बता दें कि हरियाणा के गुरूग्राम में कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इनविटेशनल-2022 इवेंट का आयोजन हुआ था, जिसमें कपिल देव आए हुए थे। तो वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी इवेंट में गोल्फ खेलने पहुंचे थे। फिर क्या था दोनों पूर्व कप्तानों का मिलना तो तय था और यही हुआ। कपिल देव ने धोनी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।

publive-image

बता दें कि कपिल देव और एमएस धोनी ही ऐसे भारतीय कप्तान है जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। जहां 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव थे तो वहीं 2007 टी-20 और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। दोनों की एक साथ तस्वीर देख उनके फैंस भी खुश हो गए।

ms dhoni Kapil Dev golf course indian golfer Kapil Dev shared a picture with MS Dhoni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें