cricket world cup 2023: इनदिनों बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच एशिया कप 2023 को लेकर विवाद शुरू ही हुआ था कि अब पाकिस्तान ने भारत में होने वाले cricket world cup 2023 को लेकर धमकी दे डाली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप -2023 का वेन्यू बदलने की कोशिश करता है तो वह world cup 2023 पाकिस्तान न भेज टूर्नामेंट का बहिष्कार कर देगा। इसी बीच भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत सभी टीमों के साथ 50 ओवर के क्रिकेट विश्व कप के 2023 संस्करण की मेजबानी करेगा। उसे कोई नहीं रोक पाएगा।
हम अगले साल टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान की धमकी के बाद कहा कि भारत किसी खतरे से नहीं डरता और वह उन्हें टूर्नामेंट की मेजबानी करने से नहीं रोक सकता। खेल मंत्री ने कहा,”यह बीसीसीआई का आंतरिक मामला है और यह इस मुद्दे को चतुराई से संभालेगा। हमने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करते समय कुछ भी गलत नहीं किया है। हमने पहले भी विश्व कप की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और सभी टीमों ने खुशी से भाग लिया है। हम अगले साल टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे और सभी टीमें इसमें खेलेंगी। ”
बता दें कि खेल मंत्री का बयान उस समय आया है जब कुछ दिन पहले ही एशिआई क्रिकेट कॉन्सिंल के अध्यक्ष और बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा था कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की जगह एक न्यूट्रल स्थान पर किया जाएगा। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि इस फैसले से भारत में आयोजित होने वाली 2023 वनडे विश्व कप प्रभावित हो सकती है।
पहली बार अकेले मेजबानी करेगा भारत
बता दें कि भारत पहली बार 2023 में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेले होस्ट के तौर पर करेगा। इससे पहले भारत ने 1987 में पाकिस्तान के साथ, 1996 में पाकिस्तान और श्रीलंका, जबकि 2011 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी भारत ने श्रीलंका के साथ की थी। जिसमें भारत ने पहली वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था।