Advertisment

Cricket Rules: क्रिकेट में इतने तरीकों से बल्लेबाज हो सकता है आउट, जानें आसान भाषा में पूरी खबर

Cricket Rules: आईए बात करते हैं क्रिकेट जगत में बल्लेबाज कितने तरीकों से अपना विकेट खो सकता है। क्रिकेट की किताब में ऐसे...

author-image
Bansal News
Cricket Rules: क्रिकेट में इतने तरीकों से बल्लेबाज हो सकता है आउट, जानें आसान भाषा में पूरी खबर

Cricket Rules: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज के ‘टाइम आउट’ होने के कारण क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। हालांकि वो नियमानुसार आउट करार दिया लेकिन फिर भी इसको लेकर कई कमेंट्स सामने आए।

Advertisment

क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई बल्लेबाज ‘टाइम आउट’ हुआ, आईए बात करते हैं क्रिकेट जगत में बल्लेबाज कितने तरीकों से अपना विकेट खो सकता है। क्रिकेट की किताब में ऐसे 11 तरीके बताए गए हैं जिनसे बल्लेबाज अपना विकेट खो सकता है।

1 - बौल्ड

bowled-in-cricket

बौल्ड का मतलब है कि जब कोई गेंदबाज सीधे तौर पर बल्लेबाज को चकमा देकर उसके डंडे उड़ा दे।

2 - कैच

catch-in-cricket

कैच आउट तब होता है जब कोई बल्लेबाज शॉट खेलने के चक्कर में फील्डर के हाथों या गेंदबाज के हाथों कैच आउट हो जाए।

Advertisment

3 - रन आउट

run-out-in-cricket

रन आउट से आप समझ सकते हैं कि जब बल्लेबाज रन लेते समय क्रीज़ में ना पहुँच पाए और वो इस बीच अपना विकेट खो बैठे।

4 - LBW

lbw-in-cricket

LBW का फुल फॉर्म लेग्स बिफॉर विकेट (Legs Before Wicket) होता है। इसमें बल्लेबाज के शॉट मारने से पहले बेट की जगह उसका पेड लग जाए और वह नियमानुसार विकेट के बीच में आए तो ऐसे में बल्लेबाज अपना विकेट खो सकता है।

5 - स्टम्प आउट

stumped-in-cricket

जब बल्लेबाज कोई शॉट खेलने जाए और वह गेंद मिस कर दे, इसी बीच वह क्रीज़ से बाहर हो और ऐसे में विकेटकीपर पीछे से उसे आउट कर दे तो इसे स्टम्प आउट या स्टम्प्ड कहा जाता है।

Advertisment

6 - हिटविकेट

hit-wicket-in-cricket

जब बल्लेबाज शॉट खेलते समय गलती से अपने बल्ले को विकेट पर मार दे या उसके शरीर का कोई भी अंग विकेट पर लग जाए और इतने में विकेट की बेल्स गिर जाएँ, ऐसे में इसे हिटविकेट कहा जाता है।

7 - क्षेत्र में बाधा डालना (Obstructing The Field)

obstructing-the-ball-in-cricket

अगर कोई फील्डर या गेंदबाज विकेट पर थ्रो कर रहा हो, तब बल्लेबाज बीच में आकर उसमें किसी प्रकार से बाधा डाल दे ऐसे में उसे आउट करार दिया जाएगा जिसे अंग्रेजी में Obstructing The Field का नाम दिया गया है।

8 - बल्लेबाज द्वारा गेंद हाथ में लेना (Handled The Ball)

handled-the-ball-in-cricket

अगर गेंद खेलते समय बल्लेबाज ने जानबूझकर अपने एक या दोनों हाथों से गेंद को छुआ हो तो बल्लेबाज को गेंद को हाथ में लेने के लिए आउट दिया जा सकता है।

Advertisment

9 - रिटायर्ड आउट (Retired Out)

retired-out-in-cricket

जब कोई बल्लेबाज, विपक्षी टीम के कप्तान या अंपायर की सलाह बिना पवेलियन लौट जाए तो उसे रिटायर्ड आउट करार दिया जाता है।

नियमानुसार इसे आउट दिया जाता है और ऐसे में बल्लेबाज, वापस बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं आ सकता है।

10 - गेंद को दो बार हिट करना (Hit The Ball Twice)

hit-the-ball-twice-in-cricket

अगर बल्लेबाज अपने विकेट को बचाने के चक्कर में गेंद को 2 बार हिट करता है, वो भी विपक्षी टीम की सहमति के बिना तो ऐसे में उसे आउट करार दिया जा सकता है। हालांकि अब तक ऐसा आउट होने का केस अभी तक सामने नहीं आया है।

11 - टाइम्ड आउट (Timed Out)

timed-out-wicket-in-cricket

यह तब होता है जब आने वाला बल्लेबाज ICC की खेल शर्तों के अनुसार पिछले बल्लेबाज के आउट होने के 2 मिनट के भीतर खेलने के लिए तैयार नहीं होता है। इसे डायमंड या प्लैटिनम डक कहा जाता है, क्योंकि खिलाड़ी गेंद का सामना किए बिना ही आउट हो जाता है।

ये भी पढ़ें: 

Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके

The Railway Men Trailer: ऐसे रातों-रात कब्रिस्तान में तब्दील हुआ था भोपाल, सामने आया वेब सीरीज का ट्रेलर

MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्‍याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला

Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद

Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत

cricket rules, world cup 2023, icc world cup 2023, icc, cricket book of rules, cricket rule book, ways of getting out in cricket

ICC world cup 2023 Cricket Rules icc world cup 2023 cricket book of rules cricket rule book ways of getting out in cricket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें