Cricket Olympics: वनडे क्रिकेट विश्वकप के बीच क्रिकेट से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के कार्यकारी बोर्ड ने 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट खेल को शामिल करने का निर्णय लिया है।
2028 ओलंपिक में होगा शामिल
मुंबई में कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दूसरे दिन यह फैसला लिया गया। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि (IOC) अधिकारियों ने 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही चार अन्य खेलों को भी 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है।
इस फॉर्मेट में आयोजित होगा क्रिकेट
ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के T20 फॉर्मेट का आयोजन किया जायेगा। इसमें भाग लेने वाली टीमों के बीच T20 फॉर्मेट के आधार पर विजेता का फैसला किया जायेगा।
कितने देश होंगे शामिल
क्रिकेट के शामिल होने के बाद अब ये अटकले तेज हो गयी है कि इसमें कितने देश शामिल होंगे और ओलंपिक में चुने जाने की क्या प्रक्रिया होगी। हालांकि इसमें कितने देश शामिल होंगे इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
आईओसी के नियमों के अनुसार, प्रत्येक मेजबान शहर को खेलों के संस्करण के लिए कई खेलों को शामिल करने का अनुरोध करने का अधिकार है।
इन खेलों को भी मिली जगह
साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट के साथ-साथ बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल (नॉन-कॉन्टैक्ट अमेरिकन फ़ुटबॉल), स्क्वैश और लैक्रोस (Lacrosse) सहित पांच नए खेल भी शामिल किए गए है। इस आयोजन में क्रिकेट, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस, स्क्वैश और बेसबॉल-सॉफ़्टबॉल को जोड़ने की बात कही गयी थी।
128 साल बाद क्रिकेट की वापसी
गौरतलब है कि भारत सहित एशिया के कई देशों में क्रिकेट को बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल है। साथ ही विश्व स्तर पर दर्शकों की संख्या भी बढ़ रही है। क्रिकेट आखिरी बार ओलिंपिक में 1900 को खेला गया था।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: ‘अपनों’ के सामने मैदान में आए ‘अपने’, दलबदल के बाद लड़ाई हुई दिलचस्प
CG Election 2023: ये है प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र, जहां हैं केवल 5 वोटर,जानें पूरी खबर
CG Election 2023: इन दो सीटों पर कांग्रेस में फंसा पेंच, 17 अक्टूबर को पार्टी करेगी बैठक
Cricket Olympics, Olympics in Cricket, Olympics 2028, International Olympic Committee, क्रिकेट ओलंपिक, क्रिकेट में ओलंपिक, ओलंपिक 2028, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति