Advertisment

Cricket new rules: 1 अक्टूबर से लागू होंगे ये नियम, तोड़ा तो लग सकता है बैन

Cricket new rules: 1 अक्टूबर से लागू होंगे ये नियम, तोड़ा तो लग सकता है बैन Cricket new rules: These rules will be applicable from 1st October, if broken, you can get banned

author-image
Bansal news
Cricket new rules: 1 अक्टूबर से लागू होंगे ये नियम, तोड़ा तो लग सकता है बैन

Cricket new rules: इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल (ICC) ने क्रिकेट के नए नियमों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कई नियमों में बदलाव किए गए है। कोरोना के आने के बाद से गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को ICC ने स्थायी कर दिया है। वहीं गेंदबाजी छोर पर नॉन-स्ट्राइकर के रन आउट को अब लीगल कर दिया गया है।

Advertisment

ये होंने वाले है नए नियम

ICC के नए नियमों के मुताबिक, गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर अब स्थायी रूप ने बैन कर दिया गया है। इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर आईसीसी ने गेंद चमकाने के लिए लार के उपयोग पर अस्थायी रोक लगा दी थी। जबकि क्रीज पर आए नए बल्लेबाज की स्थिति को साफ करते हुए आईसीसी ने कहा, "जब कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है, तो नया बल्लेबाज उसी छोर पर रहेगा जहां आउट होने वाले बल्लेबाज को अगली गेंद पर रहना था।"

वहीं आईसीसी ने आगे कहा," टेस्ट और वनडे मैचों में अब नए बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार रहना जरूरी है। टी20 में 90 मिनट की मौजूदा समय सीमा पहले की तरह जारी रहेगी।" साथ ही गेंदबाजी छोर पर नॉन-स्ट्राइकर के रन आउट को अनुचित खेल के वर्ग से हटाकर रन आउट वर्ग में रख दिया गया है। बता दें कि मैच में गेंदबाजी को दौरान नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना पहले अनुचित माना जाता था और इस तरह की हरकत पर कई बार काफी बहस भी हुई। ऐसे मामले में अब बल्लेबाज को रन आउट माना जाएगा।

इसके साथ ही गेंदबाज के रनअप के दौरान अगर फिल्डिंग टीम कोई अनुचित तरीका अपनाती है तो उस गेंद को ‘डेड बॉल’करार दिया जाएगा और बल्लेबाजी टीम में पांच पेनल्टी रन जोड़ दिए जाएंगे।

Advertisment

बता दें कि क्रिकेट के नए नियमों में बदलावों की सिफारिश भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने की थी। ये सारे नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे।

BCCI indian cricket team ICC ICC T20 World Cup t20 world cup 2022 Cricket news rules Cricket Rule icc new rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें