Advertisment

Cricket Match : पाटीदार, रघुवंशी ने एमपी को संकट से निकाला

author-image
Bansal News
Cricket Match : पाटीदार, रघुवंशी ने एमपी को संकट से निकाला

इंदौर। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के पहले दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश की टीम को संकट से निकालते हुए संदीप शर्मा के पांच विकेट के बीच रजत पाटीदार और अक्षत रघुवंशी ने अर्धशतक जमाए। दोनों ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ टीम को सात विकेट पर 289 रन तक पहुंचाया। बता दें कि मैच में पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश के सलामी बल्लेबाज यश दुबे ने 50 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं हिमांशु मंत्री (12) ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। संदीप ने मंत्री और दुबे के विकेट लेकर मेजबान टीम को करारे झटके दिए। शुभम शर्मा भी एक रन बनाकर हरतेजस्वी कपूर का शिकार हुए।

Advertisment

इसके बाद संदीप ने आदित्य श्रीवास्तव (7) को पवेलियन भेजा तो मप्र का स्कोर 4 विकेट पर 94 रन था। पाटीदार ने 116 गेंद में 16 चौकों की मदद से 88 रन बनाए। वहीं रघुवंशी 167 गेंद में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 94 रन जोड़े। भारत के लिए दो टी20 मैच खेल चुके संदीप ने पाटीदार का विकेट लिया। इसके बाद रघुवंशी ने अनुभव अग्रवाल (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े।

एक दूसरे मैच में पंजाब ने पहली पारी में 162 रन बनाने के बाद रेलवे के सात विकेट 77 रन पर निकाल दिए। मोटेरा पर खेले जा रहे मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ गुजरात ने छह विकेट पर 267 रन बनाए। वहीं नागपुर में एएस सरकार के छह विकेट की मदद से विदर्भ की टीम पहली पारी में 264 रन पर आउट हो गई।

cricket cricket news India Vs Pakistan match Live Cricket india vs pakistan live match today cricket live aaj ka live match cricket highlights Cricket Match: Patidar gopro cricket match high catch in cricket match ind vs pak live match today india cricket match legends cricket match Live cricket match live cricket match today live match live match today pak vs ind live match today Raghuvanshi get MP out of trouble t20 live cricket match today today live match today match wicket camera cricket match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें