Advertisment

मुरलीधरन का नया स्पिन :अब क्रिकेट नहीं,स्पोर्ट्स ड्रिंक में दिखेगा जादू,लांच की स्पिनर

Sports Drink Spinner launch: मुरलीधरन ने रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के साथ मिलकर 'स्पिनर' नाम का एक नया स्पोर्ट्स ड्रिंक लॉन्च किया है। यह केवल ₹10 की कीमत में उपलब्ध होगा । मुरलीधरन का मानना है कि यह ड्रिंक भारतीय बाजार में एक गेम-चेंजर होगा

author-image
Bansal news
मुरलीधरन का नया स्पिन :अब क्रिकेट नहीं,स्पोर्ट्स ड्रिंक में दिखेगा जादू,लांच की स्पिनर

Sports Drink Spinner launch: क्रिकेट की दुनिया में मुथैया मुरलीधरन में एक बड़ा नाम हैं।साथ ही उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। मुरलीधरन अब खेल के मैदान से बाहर भी एक नई पारी की शरुआत करने जा रहें हैं।

Advertisment

लेकिन फर्क इतना है कि इस बार उनकी पारी क्रिकेट बॉल से नहीं बल्कि एक स्पोर्ट्स ड्रिंक से होने वाली है।क्रिकेट के लीजेंड मुथैया मुरलीधरन खुद भी एक स्पिनर थे । और उन्होंने अपनी ड्रिंक का नाम भी स्पिनर रखा है । मुरलीधरन रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) पार्टनरशिप के साथ इस ड्रिंक की लॉन्चिंग की है तो आइये जानते है। इस ड्रिंक क्या होगा खास

स्पिनर क्रिकेट से इंस्पायर, हर खिलाड़ी के लिए खास

मुरलीधरन ने रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) के साथ मिलकर 'स्पिनर' नाम का एक नया स्पोर्ट्स ड्रिंक लॉन्च किया है। यह केवल ₹10 की कीमत में उपलब्ध होगा । मुरलीधरन का मानना है कि यह ड्रिंक भारतीय बाजार में एक गेम-चेंजर होगा, क्योंकि यह न केवल किफायती है, बल्कि खिलाड़ियों और आम लोगों के हाइड्रेशन की जरूरत को भी पूरा करता है।

ये खबर भी पढ़े..VIRAL VIDEO: बेंगलुरु में चर्च स्ट्रीट पर गाना गा रहे थे एड शीरन, पुलिस ने रोका

Advertisment

इन फ्लेवर में आएगा स्पिनर

इसे नींबू, संतरा और नाइट्रो ब्लू जैसे तीन फ्लेवर्स में बाजार में उतारा गया है जो लोगों के हाइड्रेशन का ख्याल रखेंगें साथ ही यह बहुत कम कीमत में मिलेगा

मुरलीधरन बोले हर भारतीय को हाइड्रेटेड रखना मकसद

इस नए सफर को लेकर मुरलीधरन बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है, एक एथलीट के तौर पर, मैं जानता हूं कि हाइड्रेशन कितना महत्वपूर्ण है, खासतौर पर जब आप कहीं जा रहे हों या खेल रहे हों।

स्पिनर एक गेम-चेंजर है जो हर भारतीय को हाइड्रेटेड रखने और सक्रिय बनाए रखने में मदद करेगा।

Advertisment

publive-image

क्रिकेट से बिजनेस तक: मुरलीधरन का नया सफर

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग क्षेत्रों में हाथ आजमाते हैं, लेकिन मुरलीधरन ने जिस तरह से स्पिनर को बाजार में उतारा है, उससे साफ है कि वे सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बिजनेस और ब्रांडिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।

भारत में स्पोर्ट्स ड्रिंक का 1000 करोड़ का मार्केट

भारत में स्पोर्ट्स ड्रिंक मार्केट 2024 में लगभग 600 करोड़ रुपये का था। अनुमान है कि 2030 तक यह बढ़कर 1,070 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा, जिसमें हर साल करीब 10.13% की ग्रोथ होगी।

इसके अलावा, एनर्जी और स्पोर्ट्स ड्रिंक सेगमेंट 2029 तक 46,000 करोड़ रुपये के बाजार आकार तक पहुंच सकता है,

Advertisment

India Vs England: शुभमन गिल की दमदार पारी, भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, श्रेयस-अक्षर की भी फिफ्टी

publive-image

भारत ने नागपुर वनडे अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। शुभमन गिल ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच रहे। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए थे। पूरी खबर पढ़ें 

cricket Muttiah Muralitharan game changer Spinner Sports Drink RCPL Hydration IPLT20
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें