Cricket Ball Price : क्रिकेट एक ऐसा गेम है जिसके भारत और दुनियाभर में करोड़ों दीवाने है जब भी भारत में कोई मैच या सीरीज होती है तो स्टेडियम पूरा चकाचक भरा होता है। और दोस्तों आप ये भी जानते होंगे की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अलग अलग गेंद का इस्तेमाल किया जाता है, पर क्या आप लोग ये जानते है कि इन मैचों में जिन गेंदों (Cricket Ball Price) का इस्तेमाल किया जाता है उसकी कीमत कितनी क्या होती है?
क्रिकेट में होता है अलग-अलग गेंदों का इस्तेमाल
बता दें कि क्रिकेट मैच (Cricket Ball Price) तीन फार्मेटों पर खेला जाता है। और तीनों फार्मेटों में प्रयोग की जाने वाली गेंदे भी अलग अलग होती है। टेस्ट क्रिकेट में हमेशा लाल गेंद (Cricket Ball Price) का इस्तेमाल होता है, वहीं आईपीएल, वनडे और टी-20 मैचों में सफेद गेंद (Cricket Ball Price) इस्तेमाल किया जाता है
इतनी होती है गेंद की कीमत
टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाले लाल गेंद (Cricket Ball Price) की कीमत 5000 से लेकर 10000 तक होती है। वनडे और टी-20 क्रिकेट में इस्तेमाल किए जाने वाली सफेद गेंद की कीमत 12000 से लेकर 15000 तक होती है, बता दें कि इन गेंदों की कीमत हर कंपनी द्वारा अलग होती है, इसीलिए अगर किसी और ब्रांड का गेंद इस्तेमाल करेंगे तो उसकी कीमत अलग हो सकती है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादातर कुकबुर्रा ब्रांड की गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। इन गेंदों में पानी नही जा सकता है क्योंकि ये गेंदें वाटर प्रूफ होती है साथ ही ये गेंदें प्योर लेदर की बनी होती है।