Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के लिए नेक गार्ड किया अनिवार्य

Cricket Australia: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिये नेकगार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया है।

author-image
Bansal News
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के लिए नेक गार्ड किया अनिवार्य

Cricket Australia: क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिये एक अक्टूबर से नेकगार्ड (गले की सुरक्षा के लिये उपकरण) पहनना अनिवार्य कर दिया है।

Advertisment

एक अक्टूबर से नेकगार्ड पहनना अनिवार्य

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिये एक अक्टूबर से नेकगार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया है। वर्ष 2023-24 की खेलने की नयी शर्तो और नियमों के तहत आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज या मध्यम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए नेकगार्ड पहनना जरूरी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात सितंबर को पहले वनडे के दौरान कैगिसो रबाडा का बाउंसर कैमरन ग्रीन के गले में लगने के बाद यह फैसला लिया गया। गेंद ग्रीन के हेलमेट में फिक्स नेकगार्ड पर टकराई और उन्हें सिर की चोट के कारण बाहर जाना पड़ा।

इस फैसले का डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा जो इसे पहनने से परहेज करते आये हैं। यह नियम स्पिनरों का सामना करते हुए या विकेटकीपरों और करीबी फील्डरों पर लागू नहीं होगा।

Advertisment

फिलिप ह्यूज की चोट के कारण हुई थी मृत्यु

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2014 में फिलिप ह्यूज की मृत्यु के बाद से नेक गार्ड के उपयोग की सिफारिश की है, लेकिन डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ सहित कई टॉप बल्लेबाजों ने इसे पहनने से इनकार कर दिया है। स्मिथ को भी हिट होने का प्रत्यक्ष अनुभव है।

एशेस 2019 के लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उन्हें जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लग गया था और उन्हें अगला मैच छोड़ना पड़ा था।

अब उन्हें 1 अक्टूबर से घरेलू मैदान पर या विदेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते समय इन्हें पहनना होगा, अन्यथा सीए के नए नियमों के तहत प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। सीए के क्रिकेट संचालन और शेड्यूलिंग हेड पीटर रोच ने कहा, “अपने सर और गले की रक्षा करना हमारे खेल में बहुत ज्यादा जरूरी है।”

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Adani-Kowa JV: अडानी ने जापान के कॉरपोरेट घराने से मिलाया हाथ, ग्रीन हाइड्रोजन के लिए बड़ी डील

RAS Transfer List: गहलोत सरकार ने किए 23 आरएएस के तबादले, देखें लिस्ट

RBI Assistant Exam 2023: RBI में असिस्टेंट के 450 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन

Asia Cup 2023: शोएब अख्तर ने “भारत ने गेम फिक्स किया” के आरोप पर दिया बड़ा स्टेटमेंट, जानें पूरी खबर

Advertisment

Apple Smart Watch Launched: एप्ल ने Apple Watch Series 9 और Apple Watch Ultra 2 स्मार्टवॉच किया लॉन्च

australia cricket, cricket australia, australia neckguard rule, steve smith, david warner, peter roach, Phillip Hughes, jofra archer, cameron green

David warner cricket australia Steve Smith australia cricket Cameron Green australia neckguard rule JOFRA ARCHER peter roach Phillip Hughes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें