Advertisment

Credit Card लेकर कहीं आप भी तो कर्ज के जाल में नहीं फंस रहे, इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होगा नुकसान

Credit Card: क्रेडिट कार्ड में जरूरत से ज्याभदा खर्च करने पर 20 फीसदी से ज्याभदा तक ब्याहज देना पड़ सकता है, सावधानी से करें उपयोग

author-image
Sanjeet Kumar
Credit Card लेकर कहीं आप भी तो कर्ज के जाल में नहीं फंस रहे, इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होगा नुकसान

   हाइलाइट्स

  • छोटी जरूरतों के लिए न करें क्रेडिट कार्ड का उपयोग
  • एक ही क्रेडिट कार्ड का करें इस्‍तेमाल, लत न बनाएंं 
  • फिजूलखर्ची से बचने किसी भी लालच में न आएं
Advertisment

Credit card: आजकल सभी बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड प्रदान कर रही है। बैंक कई तरह के ऑफर देकर ग्राहकों को कार्ड उपलब्‍ध कराती है।

ग्राहक ऑफर के चक्‍कर में ये कार्ड तो ले लेते हैं, लेकिन इसका उपयोग कैसे करना है और कहां करना है, इसके बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं रखतें है।

इस लापरवाही का नतीजा ही है कि कई लोग कर्ज के जाल में फंसते चले जाते हैं। इस कर्ज के जाल से निकलना मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं इनसे बचने का तरीका -

Advertisment

   इन कामों में उपयोगी

Credit card

बता दें कि क्रेडिट कार्ड (Credit card) का उपयोग सोच-समझकर उपयोग करना चाहिए। यदि ऐसा करते हैं तो यह हमारे लिए काफी उपयोगी हो सकता है।

इस कार्ड का उपयोग आप अपनी सैलरी खत्‍म होने पर बिजली, पानी का बिल का भुगतान कर सकते हैं।

इसके अलावा इसी तरह के भुगतान को लेकर कार्ड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कई बार क्रेडिट कार्ड यूजर इसका उपयोग फिजूलखर्ची के लिए ज्‍यादा करने लगते हैं। इससे बचाना चाहिए।

Advertisment

   भारी ब्‍याज चुकाने का खतरा

अक्‍सर हम देखते हैं कि जब हमारे पास क्रेडिट कार्ड (Credit card) होता है तो हम थोड़ी सी भी जरूरत होती है तो क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल कर लेते हैं।

जबकि इसका समय पर बिल नहीं चुका पाते हैं। ऐसी स्थिति में बैंक को आपको 20 फीसदी से अधिक तक का ब्‍याज भी चुकाना पड़ सकता है।

यह ब्‍याज लगातार बढ़ता जाता है और आपको फिर कहीं दूसरे माध्‍यम जैसे दोस्‍त, साहूकारों से भी कर्ज लेना पड़ सकता है।

Advertisment

ऐसी स्थिति में आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

   किसी भी लालच से बचें

Credit card

कई बार हमें ई-कॉमर्स साइट पर काफी लुभावने ऑफर दिए जाते हैं। जिन्‍हें देखकर हम बिना सोचे-समझे क्रेडिट कार्ड (Credit card) का इस्‍तेमाल कर खर्च कर देते हैं।

इस दौरान हम यह भूल जाते हैं कि क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल भी कर्ज ही है। ऐसे में हमें ऑफर और लालच वाले डिस्‍काउंट से बचना चाहिए।

हमें अपनी जरूरतों के हिसाब से ही खर्च करना चाहिए। किसी भी ऑफर के जाल में नहीं फंसना चाहिए।

   एक कार्ड ही करें उपयोग

वैसे तो क्रेडिट कार्ड (Credit card) का उपयोग इमरजेंसी जरूरतों के लिए करना चाहिए। ऐसी इमरजेंसी जरूरतों के लिए भी एक ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए।

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड आपको कर्ज में डाल सकता है। एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का बिल आपके लिए चुकाना भी भारी पड़ सकता है।

इतना ही नहीं एनुअल फीस जैसे खर्च भी इसमें जुड़े होते हैं। क्र‍ेडिट कार्ड लेने से पहले आपको आपकी जरूरतों को देखकर ही इसको लेना चाहिए।

   यहां हो सकता है नुकसान

Credit card

बता दें कि जब हमारे पर क्रेडिट कार्ड (Credit card) होता है तो हम आंख बंद कर कई बार खर्च करना शुरू कर देते हैं। जबकि हमें इस कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत तक ही खर्च करना चाहिए।

इससे ज्‍यादा यदि खर्च आप कर रहे हैं तो यह कर्ज आपके कर्ज में डालने के संकेत हैं। आप भी कर्ज पर ही निर्भर होने लगे हैं, जिसका असर आपके क्रेडिट स्‍कोर पर भी पड़ सकता है।

   ये चार्ज भी देना पड़ सकते हैं

जब भी हम क्रेडिट कार्ड (Credit card) से कैश निकालते हैं इसमें दूसरे अन्‍य चार्ज भी जुड़ सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचना चाहिए।

आपको ब्‍याज के अलावा दूसरे चार्ज भी चुकाना पड़ सकता है। जो कि निकाले गए कैश के औसतन 3 फीसदी तक हो सकते हैं।

बता दें कि कैश के निकालने के बाद आपको उसी दिन से ब्‍याज देना पड़ सकता है। बैंक इसके लिए बड़ा चार्ज भी वसूल सकती है। ये चार्ज हर बैंक का अलग-अलग होता है।

   एक प्रक्रिया से बंद कराए कार्ड

कई बार ऐसा भी होता है कि लोग क्रेडिट कार्ड (Credit card) का उपयोग न होने या फिर ज्‍यादा उपयोग होने के बाद कर्ज का आभास होने पर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं।

इस दौरान क्रेडिट कार्ड को अचानक बंद करा देते हैं, लेकिन इससे आपको परेशानी हो सकती है। अचानक कार्ड बंद कराने से क्र‍ेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो भी बढ़ सकता है।

यह दो कार्ड्स में बंटा था, जो अब एक ही कार्ड पर निर्भर हो जाएगा। इससे भी क्रेडिट स्‍कोर बिगड़ता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें