हाइलाइट्स
-
क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने पर लगेगा चार्ज
-
एक महीने में बिल पेमेंट की राशि तय की गई
-
लिमिट से ज्यादा बिल पेमेंट पर देना होगा चार्ज
Credit Card से बिजली, पानी, टीवी, WIFI, गैस आदि सेवाओं का बिल भरने वालों के लिए बुरी खबर है. कई बैंकों ने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से बिल भरने के लिए अब सरचार्ज बढ़ा दिए हैं.
इसके बाद आपको बिल (Bill) के साथ एक्सट्रा पैसे देने होंगे. बैंक अपनी सर्विस चार्ज (Service charge) के रूप में यह एक्ट्रा राशि वसूल करेंगे. ये चार्ज यूटिलिटी बिल के भुगतान (pay) पर लगाए गए हैं.
1 मई से वसूला जाएगा सरचार्ज
क्रेडिट कार्ड से बिल भुगतान के करने पर 1 मई से सरचार्ज लगना शुरू हो जाएगा. बता दें इसके पहले SBI, ICICI, YES Bank ने अपने Credit Card से बिल, बीमा और किराया भुगतान करने पर रिवॉर्ड पॉइंट देना बंद कर दिया था. अब Yes Bank और IDFC Bank अपने क्रेडिट कार्ड पर सरचार्ज वसूलेंगीं.
Yes Bank यूटिलिटी बिल के भुगतान पर लेगा इतना सरचार्ज
यस बैंक के क्रेडिट कार्ड (Yes Bank Credit Card) के माध्यम से 15,000 रुपये से अधिक के बिल एक सेटलमेंट सर्कल यानि की बिल जनरेट होने के समय के बीच में करने पर चार्ज लगेगा.
बिल सेटलमेंट के दौरान यदि सभी बिल मिलाकर 15 हजार से ज्यादा का भुगतान करने पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स और जीएसटी लगेगी. हालांकि यस बैंक के प्राइवेट क्रेडिट कार्ड (private credit card) से भुगतान पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक Credit Card में इतना सरचार्ज लगेगा
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड (IDFC Credit Card) से एक स्टेटमेंट सर्कल में बिल पेमेंट में 20,000 रुपये से ज्यादा का बिल देने पर चार्ज लगेगा. कंपनी के एक माह के बिलिंग सर्कल में 20 हजार से ज्यादा के कुल बिल पेमेंट करने पर 1% अधिभार और जीएसटी लगेगी.
हालांकि यूटिलिटी सरचार्ज का यह नियम फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड (private credit card), एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं होगा.