हाइलाइट्स
-
HDFC और Axis बैंक के बिल पेमेंट में बदलाव
-
थर्ड पार्टी एप से नहीं होगा बिल का भुगतान
-
1 जुलाई से लागू हुए नए बदलाव
Credit Card: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट करने से संबंधित कुछ नियमों में बदलाव किया है. जिसका असर भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों HDFC और Axis बैंक पर भी हो गया है. इन बैंकों ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर नहीं किया है. अब HDFC और Axis के क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले लोग अब अपने बकाया बिल का भुगतान फोनपे और पेटीएम से नहीं कर पा रहे हैं.. ये बदलाव एक जुलाई से प्रभावी हो गए हैं.
BBPS सिस्टम में रजिस्टर नहीं बैंक
केंद्रीय बैंक के अनुसार, थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के जरिए सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से किए जाने चाहिए. इसका प्रबंधन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा किया जाता है. यह बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि ये बैंकिंग संस्थान भारत बिल पेमेंट सिस्टम के प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत नहीं हैं. इस वजह से एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को अब CRED, PhonePe, Amazon Pay और Paytm जैसे थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन का उपयोग कर बिल पेमेंट करने से रोक दिया गया है.
थर्ड पार्टी ऐप क्या है
दरअसल HDFC, Axis बैंक समेत कई बैंकों ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर नहीं किया है. जिसके कारण इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड यूजर अब बिल पेमेंट करने के लिए थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे. अब ऐसे बैंकों के बिल का पेमेंट करने के लिए सीधे बैंकों के अपने प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट होगी. हालांकि इससे क्रेड, फोनपे और बिलडेस्क जैसे फिनटेक बिजनेस वाले थर्ड पार्टी ऐप के कारोबार को इससे नुकसान पहुंच सकता है.
HDFC के 20 मिलियन और Axis के 14 मिलियन
एचडीएफसी बैंक, जिसके पास 20 मिलियन क्रेडिट कार्ड यूजर हैं. वहीं एक्सिस बैंक के पास 14 मिलियन क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हैं. ऐसे में इन दोनों बैंकों ने अभी तक भारत बिल पेमेंट सिस्टम को (BBPS) एक्टिव नहीं किया. जिससे कुल 34 मिलियन यूजर प्रभावित होंगे. अब इन लोगों को बिल पेमेंट करने के लिए डायरेक्ट बैंक के माध्यम ही उपलब्ध होंगे. इस समय क्रेडिट कार्डधारकों के पास अपने बिलों के पेमेंट के लिए तीन विकल्प हैं. ऑटो-डेबिट रिक्वायरमेंट, नेटबैंकिंग (एनईएफटी या आईएमपीएस), और थर्ड पार्टी ऐप. अब इसमें से थर्ड पार्टी ऐप से पेमेंट बंद हो चुका है.
इन बैंकों ने में चालू रहेगी थर्ड पार्टी एप से पेमेंट
SBI, यूनियन बैंक AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, फेडरल बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) को लाइव कर दिया है.