Advertisment

Credit Card Loan : अगर आप पर है क्रेडिट कार्ड का कर्ज, तो ये है बाहर निकलने का रास्ता

Credit Card Loan : अगर आप पर है क्रेडिट कार्ड का कर्ज, तो ये है बाहर निकलने का रास्ता credit card debt repayment effectively 4 best tips for paying down your debt vkj

author-image
deepak
Credit Card Loan : अगर आप पर है क्रेडिट कार्ड का कर्ज, तो ये है बाहर निकलने का रास्ता

Credit Card Loan :आज के समय में ई-कॉमर्स प्‍लेटाफॉर्म पर आए दिन सेल चलती रहती है। इस बीच फेस्टिवल या किसी खास मौके पर ये कंपनियां स्‍पेशल ऑफर निकालती है। जिसमें केडिट कार्ड्स (Credit Card Loan) पर स्‍पेशल डिस्‍काउंट देती हैं। ऐसे में यह देखने को मिलता है कि हम डिस्‍काउंट या सस्‍ते के चक्‍कर में क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) पर जरूरत से ज्‍यादा खरीदारी कर लेते हैं। छोटे आइटम से लेकर बड़े आइटम की खरीदारी में ये ऑफर हमशे अधिक खर्चा करा देते है। बाद में क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) के बढ़े बिल के चलते दिक्‍कतें आने लगती हैं। कई ऐसे कस्‍टमर हैं, तो इस छूट के चलते में अपने को क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) के कर्ज के जाल में फंसा लेते हैं। लेकिन अगर आप किसी भी वजह से क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) के कर्ज में फंस गए हैं, तो घबराए नहीं, इससे बाहर निकलने का भी रास्‍ता है।

Advertisment

ये तरीका अपनाएं

क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) के कर्ज से निजात पाने के लिए आपको रिपेमेंट गोल और उसकी एक स्‍ट्रैटजी बनानी होगी। इसमें चार बातें समझने की जरूरत है। पहला, अगर आपकी सेविंग्‍स ज्‍यादा हो रही है तो मिनिमम अमाउंट से ज्‍यादा बकाया चुकाए। इससे आपका ब्‍याज कम होगा। दूसरा डेट स्‍लोबॉल, इसका मतलब यह है कि पहले आप छोटे-छोट कर्ज को पहले चुकाएं। इससे थोड़े सयम बाद बड़े कर्ज को चुकाने के लिए पर्याप्‍त अमाउंट आपके पास होगा।

रिपेमेंट की तीसरी स्‍ट्रैटजी यह है कि आप अपनी क्रेडिट लिमिट को पर्सनल लोन में कन्‍वर्ट करा लें और आसान किस्‍तों में भुगतान कर दें। पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) बकाये की ब्‍याज दर से कम होती हैं। चौथा, यह कि आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट न भूलें, इसलिए ऑटोमेटिक पेमेंट सेट कर दें। इससे लेट पेमेंट नहीं देना होगा।

कर्ज को एक अकाउंट में लाएं

क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) के अगर एक से ज्‍यादा पेमेंट बकाया हैं, तो सबसे बेहतर होगा कि सभी क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) पेमेंट्स को एक अकाउंट में करा ले। इससे यह होगा कि आपको अलग-अलग पेमेंट की बजाय एक पेमेंट करना होगा।

Advertisment

बैंक या कंपनी से बात करें

क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) डेट से बाहर निकलने का एक अहम रास्‍ता है कि आपको सबसे पहले क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) जारी करने वाले बैंक या कंपनी से बात करें कि आपको रिपेमेंट की शर्तों में क्‍या और कितनी छूट मिल सकती है। अगर बकाया बिल काफी ज्‍यादा है, तो अधिकांश बैंक इसका रास्‍ता बना लेते हैं। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) का कर्ज आप पर भारी पड़ रहा है, तो ऐसे समय में आपको अपने खर्चे घटाने के बारे में सोचना चाहिए। आपको जैसे ही सैलरी मिले, तो सबसे पहले आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan) बकाया चुकाने की कोशिश करें। उसके बाद बैलेंस से महीने का बजट बनाएं। इससे आपका क्रेडिट स्‍कोर भी बेहतर बना रहेगा।

credit card credit cards best credit cards credit card debt Credit Card Loan credit card loan hindi credit card par loan kaise le credit card vs personal loan credit cards explained credit score hdfc credit card hdfc credit card loan hdfc insta loan on credit card how to take loan on credit card instant loan on credit card loan on credit card personal loan on credit card personal loans or credit cards personal loans vs credit cards sbi credit card loan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें