Advertisment

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनरोद्धार परियोजना के लिये अंतरविभागीय समिति बनाएं: बैजल

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनरोद्धार परियोजना के क्रियान्वयन में समन्वय के लिये सोमवार को अंतर विभागीय समितियों के गठन का सुझाव दिया।

Advertisment

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनरोद्धार कार्य की देखरेख के लिये गठित शीर्ष समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैजल ने दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव समेत विभिन्न पक्षकारों से विस्तृत चर्चा की।

अधिकारियों ने कहा, “विस्तृत चर्चा के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने समन्वय सुनिश्चित कर सर्वसम्मति पर पहुंचने के लिये अंतर विभागीय समितियों के गठन का सुझाव दिया।”

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने परियोजना का क्रियान्वयन बेहद सावधानीपूर्वक सभी बातों को ध्यान में रखकर करने को कहा है।

Advertisment

बैजल ने यात्रियों के लिये पर्याप्त विश्राम गृह, अधिकतम शून्य अपशिष्ट शौचालयों का निर्माण सुनिश्चित करने के साथ ही परियोजना के डिजाइन में अधिकाधिक ‘हरित’ उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने पेयजल के अलावा अन्य सभी जगह पुनर्शोधित जल के इस्तेमाल को भी परियोजना में बढ़ावा देने की बात कही।

अधिकारियों के मुताबिक उपराज्यपाल ने स्टेशन के आसपास के इलाकों से अंतर-संपर्क को ध्यान में रखते हुए पैदल-पथ और साइकिल लेन पर भी फिर से विचार करने का सुझाव दिया।

इस बैठक में डीडीए और आरएलडीए के उपाध्यक्ष, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, नीति आयोग और अन्य पक्षकार एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Advertisment

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें