CR Kesavan Join BJP: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारत के पहले गवर्नर जनरल और पूर्व कांग्रेस नेता सी.राजगोपालाचारी के परपोते सी आर केशवन ने आज शनिवार को भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली है। इस मौके पर वीके सिंह, अनिल बलूनी और प्रेम शुक्ला की मौजूदगी रही।
जानिए शामिल होने पर क्या बोले
यहां पर आपको बताते चलें कि, सी आर केशवन भारत के पहले गवर्नर जनरल और पूर्व कांग्रेस नेता सी.राजगोपालाचारी के परपोते है। यहां परबीजेपी में शामिल होने पर सीआर केशवन ने कहा, उसी दिशा में काम करूंगा कि भारत 2047 तक विश्वगुरू बन जाए. मेरा वही योगदान रहेगा जो रामसेतु बनने में गिलहरी ने दिया था।
Advertisements