Advertisment

सीपीसीबी की रिपोर्ट में खुलासा: मंडीदीप देश का सबसे प्रदूषित शहर, दिल्ली और चंडीगढ़ से भी ज्यादा हुआ प्रदूषण का लेवल

CPCB Air Pollution Report: ठंड के साथ बढ़ने लगा प्रदूषण, Mandideep AQI level hiked, pollution level in Bhopal and Singrauli

author-image
Rahul Sharma
CPCB-Air-Pollution-Report

CPCB Air Pollution Report: राजधानी भोपाल के नजदीक औद्योगिक नगरी मंडीदीप में प्रदूषण की विस्फोटक स्थिति बन गई है। संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है जब नवंबर के पहले पखवाड़े में देश के सबसे प्रदूषित शहर में मंडीदीप का नाम शुमार हो।

Advertisment

11 नवंबर को यहां प्रदूषण दिल्ली और चंडीगढ़ से भी अधिक रिकॉर्ड किया गया है। मंडीदीप प्रदूषण के रेड स्तर पर पहुंच गया है। यहां की हवा जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण के इस स्तर ने एमपी पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के लिए भी चिंताएं खड़ी कर दी हैं।

मंडीदीप में ये है प्रदूषण की स्थिति

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार औद्योगिक नगरी मंडीदीप की बात करें तो यहां 11 नवंबर को दिल्ली और चंडीगढ़ से भी अधिक प्रदूषण रहा है।

क्रमांकशहरएयर क्वालिटी इंडेक्स
1.मंडीदीप372
2.दिल्ली352
3.चंडीगढ़331
4.चुरु329
5.झुनझुनू318
Advertisment

दिल्ली में एक्यूआई लेवल 352 और चंडीगढ़ में एक्यूआई लेवल 331 रहा। वहीं मंडीदीप का एक्यूआई लेवल सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 372 दर्ज किया गया है। इसके अलावा चुरु में यह 329 और झुनझुनू में एक्यूआई लेवल 318 दर्ज किया गया है।

मंडीदीप में इन वजहों से बढ़ गया प्रदूषण

1.बीते दो दिनों से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है।
2.धुंध छाए रहने से प्रदूषण में इजाफा हो रहा है।
3.सड़क निर्माण के कारण दिनभर धूल के गुबार उठ रहे हैं।
4.आसपास के इलाकों में पराली भी जल रही है।
5.औद्योगिक नगरी होने से यहां हमेशा ट्रेफिक का दबाव रहता है।

सिंगरौली और भोपाल भी टॉप 50 शहरों में शामिल

प्रदेश में मंडीदीप की स्थिति विस्फोटक हो गई है, वहीं भोपाल और सिंगरौली की हवा भी लगातार खराब होती जा रही है। सोमवार को खराब श्रेणी वाले हवा की कैटेगिरी में देश के 50 शहरों की लिस्ट में भोपाल और सिंगरौली शहर के नाम भी शामिल थे। ठंड के साथ यहां हवा में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है।

Advertisment

भोपाल और सिंगरौली में प्रदूषण की ये स्थिति

भोपाल और सिंगरौली में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां हवा खराब क्वालिटी में आ गई है। प्रदेश के ये दोनों शहर प्रदूषण की ऑरेंज कैटेगिरी में आ गए हैं।

सोमवार को सिंगरौली में एक्यूआई 245 और भोपाल में 224 रिकॉर्ड किया गया है। 11 नवंबर को देशभर में 50 शहर में वायु की गुणवत्ता खराब रिकॉर्ड की गई। जिसमें मध्य प्रदेश के भोपाल और सिंगरौली शहर भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: 6 माह में भी नर्सिंग का रिजल्ट जारी नहीं: 4 साल की डिग्री 7 साल में भी नहीं हो रही पूरी, हजारों छात्रों का भविष्य लटका

Advertisment

भोपाल में कोहेफिजा और अरेरा इलाके में हवा खराब

राजधानी भोपाल में अरेरा और कोहेफिजा इलाके में हवा खराब गुणवत्ता की हो गई है। इन दोनो ही इलाकों में प्रदूषण का लेवल ऑरेंज कैटेगिरी में आ गया है।

वहीं टीटी नगर में यलो अलर्ट है। सोमवार को अरेरा इलाके में एक्यूआई 269, कोहेफिजा इलाके में 215 और टीटी नगर इलाके में 194 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल मंडल को मिली एक और ट्रेन: भोपाल और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी छपरा-लोक मान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

एयर क्वालिटी इंडेक्स क्या होता है?

किसी भी शहर की वायु गुणवत्ता को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) से मापा जाता है। यह सूचकांक सरकारी एजेंसियों द्वारा बनाया जाता है। एक शहर का AQI जानने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदूषकों को देखा जाता है और उनकी मात्रा को मापा जाता है।

AQI स्तरजोनवायु की गुणवत्ता
0-50डार्क ग्रीनशुद्ध
51-100ग्रीनसंतोषजनक
101-200यलोमध्यम
201-300ऑरेंजखराब
301-400रेडबेहद खराब
401-500डार्क रेडगंभीर

AQI स्तर से लोगों को यह पता चलता है कि वायु प्रदूषण बढ़ रहा है या घट रहा है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि यह प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए कैसे नुकसानदायक हो सकता है।

जब AQI बढ़ जाता है, तो लोगों को बाहर मास्क पहनने और घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 100 या उससे कम होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 20 साल पुराने मामले में फैसला: बहू को टीवी देखने, पड़ोसियों से मिलने और अकेले मंदिर जाने न देना क्रूरता नहीं

CPCB Air Pollution Report Mandideep AQI level hiked pollution level in Bhopal Singrauli PM 10 level देश का सबसे प्रदूषित शहर बना मंडीदीप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें