Advertisment

CoWin Portal: अगर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है, यहां जाकर आप कर सकते हैं सुधार

CoWin Portal: अगर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है, यहां जाकर आप कर सकते हैं सुधार CoWin Portal: If there is any mistake in the vaccination certificate, then there is no need to panic now, you can improve by going here nkp

author-image
Bansal Digital Desk
CoWin Portal: अगर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है, यहां जाकर आप कर सकते हैं सुधार

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भी कई लोग परेशान थे। दरअसल, कोविन पोर्टल पर उनका सर्टिफिकेट ही उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। यदि लोगों के सर्टिफिकेट उपलब्ध हो भी रहे थे, तो उनके नाम में कोई अंतर या गलती दिखाई दे रही थी। ऐसे में अब कोविन पोर्टल को अपडेट किया गया है। जो लोग परेशानी का सामना कर रहे थे, वे अब अपना मोबाइल नंबर और अन्य विवरण देकर सही प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisment

लोगों को हो रही थी परेशानी

बतादें कि वैक्सीनेशन ड्राइव में तेजी आने के बाद लोगों को दस्तावेज संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब कोविन पोर्टल पर सुधार की सुविधा शुरू कर दी गई है, जिन्हें सर्टिफिकेट मिलने में दिक्कत आ रही थी।

अब आप उठा सकते हैं इन चीजों का लाभ

कोविन पोर्टल अपडेट होने के बाद सर्टिफिकेट में सुधार किया जा सकता है। इसमें नाम, जन्मतिथि आदि जानकारी में सुधार किया जा सकेगा। इसके लिए कोविन पोर्टल पर लिंक (https://selfregistration.cowin.gov.in/) दी गई है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा। नंबर देने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे OTP को डालने के बाद आप अपने सर्टिफिकेट में सुधार कर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि सुधार केवल एक बार ही किया जा सकता है।

पासपोर्ट डिटेल भी जोड़ सकते हैं

नई व्यवस्था के तहत अब आप सर्टिफिकेट में पासपोर्ट डिटेल भी जोड़ सकते हैं। साथ ही इसमें नंबर आदी की भी जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को अपना पासपोर्ट नंबर डालना होगा। एक बार पासपोर्ट डिटेल दर्ज करने के बाद, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

Advertisment

सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर क्या करें?

वहीं अगर किसी को डोज लगवाने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं मिला है तब भी इसकी जानकारी पोर्टल पर दी जा सकती है। इसके लिए आपको अपने डोज का रिफ्रेंस आईडी व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा।

vaccination certificate covid vaccination certificate download covid vaccine certificate download pdf covid vaccine certificate online covid-19 vaccination certificate download cowin certificate cowin gov in registration login CoWin Portal cowin portal login cowin vaccination certificate download cowin vaccination certificate download online cowin. gov. in certificate download online cowin. gov. in vaccination certificate cowin.gov.in login https //www.cowin.gov.in registration vaccination certificate download india www.cowin gov.in certificate download www.cowin gov.in register online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें