Advertisment

MP News: राजधानी में गाय की चोरी का अनोखा मामला, रस्सी से बांधा मुंह और घेरते हुए ले गए चोर, वीडियो आया सामने

MP News: राजधानी भोपाल में चोरी का अनोखा मामला. गाय के मुंह को रस्सी से बांध कर चुरा ले गए चोर देंखें घटना का ये वीडियो

author-image
Rohit Sahu
MP News: राजधानी में गाय की चोरी का अनोखा मामला, रस्सी से बांधा मुंह और घेरते हुए ले गए चोर, वीडियो आया सामने

हाइलाइट्स

  • 6 चोरों ने राजधानी में की गाय की चोरी
  • चोरों ने रस्सी से गाय का मुंह भी बांधा
  • चोरी की घटना सीसीसीटीवी में हुई कैद
Advertisment

MP News: राजधानी भोपाल से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यह चोरी किसी बाइक, पैसे, कार की नहीं बल्कि गाय की हुई है. चोरी भी राजधानी के सबसे पॉश इलाके जहांगीराबाद में हुई है. जहांगीराबाद थाना के बरखेड़ी के पास राधा कृष्ण मंदिर से चोरों ने गाय की चोरी करली. गाय की चोरी (Cow Thief) करने के लिए 5 से 6 युवक गली में आए और एक गाय को रस्सी से बांधकर चुरा ले गए. 

गाय का मुंह भी बांधा

गाय अवाज (रंभा) न कर सके इसलिए चोरों ने गाय का मुहं भी रस्सी से बांध दिया. इसके बाद चोरों ने गाय के गले में रस्सी बांधी और उसे घेरते हुए अपने साथ ले गए. बरखेड़ी इलाका राजधानी का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

[video width="848" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1713617533016.mp4"][/video]

Advertisment

यह भी पढ़ें: Power Cut in Bhopal: राजधानी के छोला, होशंगाबाद रोड, कटारा समेत 36 से ज्‍यादा इलाकों में आज बिजली सप्‍लाई रहेगी बंद

चोरों के हौसले बुलंद

घटना रात के 9 बजे की है. इस समय शहर में अच्छी खासी चहल पहल रहती है. ऐसे में चोरी की इस घटना से पुलिस भी हैरान है. फिलहाल घटना में शामिल सभी 6 लोगों की तलाश कर रही है. गाय की चोरी की इस घटना को देखकर हर कोई हैरान है.

Advertisment
चैनल से जुड़ें