Advertisment

Cow Hug Day: आखिर क्यों 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की उठ रही अपील ! कहां से निकला ये ट्रेंड, जानिए

वेलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप में मनाने की बात की जा रही है वहीं पर इस मौके पर जनता से गायों को गले लगाने की अपील भी की गई है।

author-image
Bansal News
Cow Hug Day: आखिर क्यों 14 फरवरी को काउ हग डे मनाने की उठ रही अपील ! कहां से निकला ये ट्रेंड, जानिए

Cow Hug Day In India: इन दिनों जहां पर सोशल मीडिया पर वेलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप में मनाने की बात की जा रही है वहीं पर इस मौके पर जनता से गायों को गले लगाने की अपील भी की गई है। क्या आप जानते है आखिर यह ट्रेंड कहां से शुरू हुआ।

Advertisment

पशु कल्याण बोर्ड ने की अपील

यहां पर भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने 14 फरवरी को काउ हग डे (Cow Hug Day) के रूप में मनाने की बात कही जिसमें पत्र में लिखा कि, उनका मानना है कि, इससे लोगों में गायों के प्रति भावनात्मक समृद्धि आएगी और साथ ही ये व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी को भी बढ़ाएगा।

Image

नीदरलैंड में करते है गायों को प्यार

यहां पर नीदरलैंड्स में गायों को लेकर ऐसा प्रेम पिछले 10 सालों में ज्यादा देखने को मिला है और अब ये लोगों को प्रकृति और देश के जीवन के करीब लाने के लिए एक व्यापक डच आंदोलन का हिस्सा है. आज, रॉटरडैम, स्विटज़रलैंड और यहां तक ​​कि अमेरिका में भी गायों को गले लगाने का ट्रेंड है। यहां पर लोगों का रहना है कि, पालने का अनुभव स्वयं मवेशियों के लिए भी सुखद हो सकता है. एप्लाइड एनिमल बिहेवियर साइंस जर्नल में 2007 के एक अध्ययन में कहा गया है कि जब गायों की गर्दन और ऊपरी पीठ के विशेष क्षेत्रों में मालिश की जाती है, तो वे गहरी छूट, खिंचाव और अपने कानों को वापस गिरने देती हैं।

जानें कहां से निकला शब्द

आपको बताते चलें कि, डच भाषा में गाय को गले लगाने का मतलब है 'कोए नफ़ेलेन' (koe knuffelen). गायों को इससे काफी अच्छा महसूस होता है. जब इंसान गायों की पीठ को थपथपाते हैं तो वो उनके लिए काफी आरामदायक होता है। इससे माना जाता है कि, गाय पालना सकारात्मकता को बढ़ावा देता है और मनुष्यों में ऑक्सीटोसिन को बढ़ाकर तनाव को कम करता है।

Advertisment

valentine day Cow Hug Day 14 फरवरी 14th february cow hug day news india government cow hug day netherlands cow hug day world new wellness trend काउ हग डे काउ हग डे न्यूज नीदरलैंड्स गाय पालन भारत सरकार काउ हग डे वेलेंटाइन डे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें