Covishield vaccines in Bhopal : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दिनांक 18 जनवरी से कोविशील्ड के टीके भी लगाए जाएंगे। जिन लोगों को वैक्सीन लगवाए हुए 6 माह से अधिक समय हो चुका है उन्हें प्रिकॉशन डोज़ लगाए जाएंगे। कोविड-19 का संक्रमण अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है ।कुछ देशों में कोविड-19 का संक्रमण तेज गति के साथ प्रसारित हो रहा है। कोविड-19 संक्रमण पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रिकॉशन डोज़ लगवाना बेहद जरूरी है।
कोविन पोर्टल से ऑनलाइन पंजीयन करवाकर अथवा सीधे स्वास्थ संस्थाओं में पहुंचकर टीका लगाया जा सकता है । शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड-19 का टीकाकरण निशुल्क किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण की सुविधा जिले की 19 स्वास्थ्य संस्थाओं में निशुल्क उपलब्ध रहेगी। इन संस्थाओं में कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध रहेंगी ।
इन अस्पतालों में लगेंगे टीकें
जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, एम्स हॉस्पिटल,सिविल अस्पताल बैरागढ़, सिविल अस्पताल काटजू, हमीदिया हॉस्पिटल, कस्तूरबा चिकित्सालय बीएचईएल, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल,जवाहर लाल नेहरू गैस राहत चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, पं खुशीलाल शर्मा आयुर्वैदिक चिकित्सा महाविद्यालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशोका गार्डन, सिविल डिस्पेंसरी 1100, सिविल डिस्पेंसरी पंचशील नगर, सिविल डिस्पेंसरी आनंद नगर, सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलुआ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद ।