Advertisment

अब 28 दिन में ही कोविशील्ड की दूसरी डोज ले सकेंगे ये लोग, इसके लिए जिलों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी

अब 28 दिन में ही कोविशील्ड की दूसरी डोज ले सकेंगे ये लोग, इसके लिए जिलों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारीCovishield dose gap cut to 28 days for those who need to travel abroad for work study or to represent India at the Tokyo Olympics,for them nodal officers will be appointed in the districts nkp

author-image
Bansal Digital Desk
अब 28 दिन में ही कोविशील्ड की दूसरी डोज ले सकेंगे ये लोग, इसके लिए जिलों में नियुक्त होंगे नोडल अधिकारी

नई दिल्ली। कोविशील्ड की पहली डोज लेने के बाद लोगों को दूसरी डोज के लिए 84 दिनों का लंबा इंतजार करना होता है। ICMR ने कोविशील्ड की पहली डोज को कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी माना है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दूसरी डोज के लिए लोगों से 84 दिनों तक इंतजार करने को कहा था। हालांकि अब जरूरी काम से विदेश यात्रा करने वाले लोग कोविशील्ड की दूसरी खुराक 28 दिनों के बाद ही ले सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है। बाकी लोगों के लिए 84 दिनों की समय सीमा जारी रहेगी।

Advertisment

विदेश जाने वाले लोगों के लिए छूट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रोजगार, शिक्षा, टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जैसे कारणों से जिन लोगों को तुरंत विदेश जाना है, लेकिन वे पहले से कोविशिल्ड की एक खुराक ले चुके हैं और उन्हें दूसरी डोज लेने में अभी वक्त है। उन्हें यह छूट दी जा रही है। जो लोग विदेश यात्रा पर जा रहे हैं और उन्हें पहली खुराक लिए 28 दिन हो गए हैं, तो वे लोग इसका फायदा उठा सकते हैं।

दूसरी डोज लेने वक्त पासपोर्ट भी देना होगा

सरकार के निर्देश के अनुसार ऐसे लोगों के लिए यह सुविधा 31 अगस्त 2021 तक जारी रहेगी। इसके लिए उन्हें टीकाकरण के वक्त अपना पासपोर्ट पेश करना होगा। जिसके बाद टीकाकरण प्रमाण पत्र पर पासपोर्ट नंबर दर्ज किया जाएगा।

केंद्र ने राज्य से नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा

केंद्र सरकार ने इस मामले में राज्यों से कहा है कि वे ऐसे लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्त करें। अधिकारी लोगों के दस्तावेजों की जांच करेंगे और ऐशे मामलों में जल्दी टीकाकरण की अनुमति देंगे। मंत्रालय ने कहा है कि जो लोग जरूरी काम से विदेश यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें अपने दस्तावेजों में टाइप ऑफ वैक्सीन की जगह कोविशील्ड लिखना होगा। उन्हें कोई और विवरण भरने की जरूरत नहीं है।

Advertisment
Covishield dose gap Covishield to be taken in 28 days Covishield vaccine interval between two doses of Covishield study abroad vaccine tokyo olympics कोविशील्ड टीका
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें