/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-04-12-at-15.56.34.jpeg)
Covid Vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठते हैं। जैसे- वैक्सीनेशन के बाद क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। तो आपके इन्हीं सवालों के जवाब जल्द ही आपको मिलने वाले हैं। दरअसल, भारत सरकार जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन के बाद की देखरेख के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है।
इस गाइडलाइन से लोगों को मदद मिलेगी कि कैसे वैक्सीनेशन के बाद तबीयत बिगड़ने पर हालातों से निपटना है। इस बारे में डॉक्टरों को भी जानकारी दी जाएगी। गाइडलाइन जारी होने के बाद डॉक्टर 'ब्लड क्लॉटिंग' जैसी घटनाओं से बेहतर तरीके से निपट सकेंगे।
इस हफ्ते के अंत तक जारी हो सकती है गाइडलाइन
वैक्सीनेश के दुष्प्रभावों पर जांच करने के लिए बनाई गई राष्ट्रीय समिति 700 मामलों की जांच कर रही है। जिसके मुताबिक कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद मरीजों को दिक्कतें हुई थी। इस समिति में चिकित्सक, रिसर्चर और वैक्सीन एक्सपर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही इन समिति की जांच के बाद गाइडलाइन जारी की जाएगी। जो कि संभवत: इस महीने के आखिरी तक जारी की जा सकती है।
इस बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार जो गाइडलाइन जारी करेगी उसमें वैक्सीनेशन के बाद किसी मरीज की हालत बिगड़ने पर उसका इलाज करने और मुश्किल हालातों से निपटने के लिए दिशा-निर्देश होंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us