Advertisment

Covid Vaccine for Children: 5 से 11 साल के बच्चों के लिए भी सुरक्षित पाई गई फाइजर की कोरोना वैक्सीन-एफडीए

Covid Vaccine for Children: 5 से 11 साल के बच्चों के लिए भी सुरक्षित पाई गई फाइजर की कोरोना वैक्सीन-एफडीए Covid Vaccine for Children: Pfizer's Corona Vaccine found safe even for children aged 5 to 11 - FDA

author-image
Bansal News
Corona Vaccine For Children: बच्चों के लिए कोविड-रोधी टीका 'बहुत जल्द' उपलब्ध होगा- मांडविया

वाशिंगटन। संघीय स्वास्थ्य नियामकों ने शुक्रवार को कहा कि फाइजर के कोविड​​​​-19 रोधी टीके की खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई खुराक प्राथमिक स्कूल के बच्चों में लक्षण वाले संक्रमण को रोकने में अत्यधिक प्रभावी पाई गई है और इससे कोई अप्रत्याशित सुरक्षा समस्या भी नहीं होती है। अमेरिका में बच्चों का टीकाकरण शुरू करने पर विचार किए जाने के बीच नियामक ने यह कहा।

Advertisment

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने फाइजर टीके संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण से जुड़ी जानकारी ऐसे समय दी जब अगले हफ्ते एक जन सभा में यह चर्चा होनी है कि देश में पांच से 11 वर्ष की आयु के करीब 2.8 करोड़ बच्चों के लिए टीके की खुराक तैयार हैं या नहीं।

एफडीए के वैज्ञानिकों ने अपने विश्लेषण में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होने या उससे मौत के जोखिम को रोकने में टीका लाभकारी है और यह फायदा किसी भी परिदृश्य में बच्चों में टीके के किसी गंभीर दुष्प्रभाव से कहीं अधिक है। एजेंसी के समीक्षकों ने हालांकि फाइजर के टीके को अधिकृत करने की अनुशंसा नहीं की। अब एफडीए इस सवाल को अगले मंगलवार को स्वतंत्र सलाहकारों की समिति के समक्ष रखेगा और इस बारे में कोई भी फैसला लेने से पहले उनकी सलाह पर विचार करेगा।

एफडीए की समीक्षा में फाइजर के उन परिणामों की पुष्टि की गई जिनमें कहा गया था कि टीके की दो खुराक बच्चों में लक्षण वाले संक्रमण को रोकने में 91 फीसदी तक कारगर है। एफडीए ने कोई नया या अप्रत्याशित दुष्परिणाम नहीं पाया। हालांकि उसके वैज्ञानिकों ने कहा कि यह अध्ययन अत्यंत दुर्लभ दुष्परिणामों का पता लगाने के लिहाज से पर्याप्त नहीं है।

Advertisment
News corona Children कोरोना vaccine Covid Vaccine Vaccination International News World coronavirus vaccine covid 19 vaccine children covid 19 children covid vaccine children vaccine covid 19 and children covid and children covid vaccine children Covid Vaccine For Children covid vaccine for children in india Pfizer Vaccine vaccine for children covid-19 vaccine for children FDA अमेरिका वैक्सीनेशन Pfizer america Pfizer Covid-19 Vaccine America america world hindi news vaccine for kids "विदेश" कोविड- टीका फाइजर Pfizer Corona Vaccine pfizer vaccine for children china vaccine for children coronavirus vaccine for children covaxin for children covid vaccine for kids covid-19 vaccine children fda approves pfizer vaccine for kids pfizer vaccine 12+ pfizer vaccine canada pfizer vaccine children pfizer vaccine children 5 to 11 pfizer vaccine for kids pfizer vaccine kids pfizer vaccine news pfizers covid vaccine trial for kids vaccine children under 12 vaccine for 2-18 vaccine safe for kids vaccines are safe for children vaccines for children एफडीए फाइजर की वैक्सीन बच्चों
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें