नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन पर सरकार अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए 2 से 6 साल की उम्र के बच्चों को भी वक्सीने लगने की शुरुआत कर दी है। इसकी शुरुआत की है , सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा विकसित कोवोवैक्स ने की है शुरूआती ट्रायल के दौरान 2 से 6 साल की उम्र के 230 बच्चों को टीका लगाया गया है। इससे पहले 12 साल की उम्र के बच्चों को ही कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया था। कोरोना से लड़ाई में ये सरकार का काफी उपयोगी कदम है। अभी इन बच्चो को वैक्सीन का पहला ही डोज दिया गया है। इन बच्चों को वैक्सीन का दूसरा डोज 21 दिनों बाद लगया जाएगा। इसी साल मई तक कोवोवैक्स वैक्सीन का ट्रायल हो जाएगा। ट्रायल के बाद कोवोवैक्स वैक्सीन 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को लग्न शुरू हो जाएगा।
10 अस्पतालों में हुआ ट्रायल
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने देश के अलग-अलग हिस्सों के 10 अस्पतालों में ट्रायल किया गया, ट्रायल के दौरान इन बच्चों को कोवोवैक्स वैक्सीन लगाई गई। शुरूआती ट्रायल में 2 से 6 साल तक के 230 बच्चों को ट्रायल के दौरान वैक्सीन दी गई।