Advertisment

प्रदेश में कोविड टीकाकरण नहीं होगा बाधित, राज्य को जल्द ही मिलने वाली हैं 5.26 लाख नई वैक्सीन

प्रदेश में कोविड टीकाकरण नहीं होगा बाधित, राज्य को जल्द ही मिलने वाली हैं 5.26 लाख नई वैक्सीन

author-image
News Bansal
प्रदेश में कोविड टीकाकरण नहीं होगा बाधित, राज्य को जल्द ही मिलने वाली हैं 5.26 लाख नई वैक्सीन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के को-मोरबिडिटी वालों का टीकाकरण नियमित रूप से जारी रहेगा। अभी प्रदेश में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि 19 मार्च को टीकाकरण शुरू होने के पहले चार लाख 64 हजार वैक्सीन प्रदेश के पास है।

Advertisment

छत्तीसगढ़ को जल्द ही भारत सरकार से पांच लाख 26 हजार नई वैक्सीन मिलने वाली हैं। वैक्सीन की नई खेप अगले कुछ दिनों में यहां पहुंच जाएगी। वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर अभी कोई दिक्कत नहीं है। प्रदेश के लोगों का रोज पहले की ही तरह निर्धारित सत्रों के अनुसार नियमित टीकाकरण जारी रहेगा।

24 घंटे में कोरोना के 1066 नए केस आए, 4 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। 24 घंटे में कोरोना के 1066 नए केस आए, 4 मरीजों की मौत हो गई है। रायपुर में 310, दुर्ग में 281, सरगुजा में 60 मरीज मिले, प्रदेश में कोरोना के 6,025 एक्टिव केस प्रदेश में अब तक 3 लाख 20 हजार 783 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में 3 लाख 10 हजार 838 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

Advertisment
चैनल से जुड़ें