/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-in-mp.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार बहुत कम हो गई है। हर दिन सामने आने वाले मामलों में गिरावट हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। यहां अब तक दो लाख 30 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 731 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 855 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 43 हजार 302 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3627 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 30 हजार 586 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 9 हजार 89 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 2 जनवरी 2021
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMPpic.twitter.com/vcDK6Ny2md— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) January 2, 2021
राजधानी में सामने आए 173 नए मरीज
भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में एक दिन में कोरोना के 173 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में 183 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 39 हजार 601 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 581 की मौत हुई है, जबकि 37 हजार 22 मरीज ठीक हुए हैं। यहां 1998 सक्रिय मामले हैं।
इंदौर में कोरोना से 880 लोगों की मौत
यहां (Coronavirus in Indore) कोरोना मरीजों की कुल संख्या 55 हजार 320 हो गई है, जबकि 51 हजार 605 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना से कुल 880 लोगों की जान जा चुकी है। यहां 2835 एक्टिव केस हैं।
MP के ये जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित
इंदौर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, खरगौन, सागर, उज्जैन, रतलाम, रीवा, धार और होशंगाबाद प्रभावित हैं। कोरोना से सबसे कम प्रभावित जिलों में पन्ना, डिंडोरी, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगर मालवा शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें