Advertisment

Covid Update: कोरोना के 27 हजार नए मामले, 347 मरीजों की मौत

Covid Update: कोरोना के 27 हजार नए मामले, 347 मरीजों की मौत covid-update-27-thousand-new-cases-of-corona-347-patients-died

author-image
Bansal Desk
Covid 19 Updates India: भारत में कोविड-19 के 20,346 नए मामले, 222 और लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27,409 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,26,92,943 हो गयी। देश में करीब 44 दिन के बाद संक्रमण के दैनिक मामले 30 हजार से कम दर्ज किए गए हैं।

Advertisment

मौत का आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से 347 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,358 हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के दैनिक मामले लगातार नौवें दिन एक लाख से कम हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,23,127 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.82 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 55,755 की कमी दर्ज की गयी है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.23 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.63 प्रतिशत रही। इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,60,458 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 173.42 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

कब कितने मामले

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 347 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 178 मरीज केरल से थे जबकि 25 मरीजों की मौत कर्नाटक में हुई। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमण से कुल 5,09,358 लोगों की मौत हुई है जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,416, केरल में 62,377, कर्नाटक में 39,665, तमिलनाडु में 37,932, दिल्ली में 26,076, उत्तर प्रदेश में 23,399 और पश्चिम बंगाल में 21,040 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Advertisment
today corona cases in india covid update today corona ap update today india corona live update india today cases corona news update today india live corona update in india today all states corona update in india today delhi corona update india aarogya setu corona update india all state corona update india by state corona update india rank in world corona update india third wave corona update india today death corona update india today latest news corona update india total cases corona update india tracker corona update news today in india corona update today all india corona update today for india corona update today in india hindi corona update today india cases corona update today india hindi corona update today india in hindi corona update today india state wise Corona vaccine update today india india corona cases update today hindi india corona cases update today state wise india corona update today all state list india corona vaccine update today India today corona cases live update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें