लगातार 3 वर्षों से कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से दुनिया के कई देशों में इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते चीन में कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच कोरोना वायरस के एक नए वेरिएंट XE ने दस्तक दी है। WHO ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ये नया वेरिएंट ओमिक्रॉन से भी 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है।
कई वेरियेंट का काम्बिनेशन है XE
रिपोर्ट के मुताबिक XE वेरिएंट पुराने ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है।ब्रिटेन की ब्रिटिश हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के हाल के एक अध्ययन से पता चला है कि वर्तमान में 3 हाइब्रिड COVID वेरिएंट चल रहे हैं। इसमें डेल्टा और BA.1 के कॉम्बिनेशन से पैदा हुए दो अलग-अलग वेरिएंट XD और XF हैं, जबकि तीसरा XE है। हालांकि WHO ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि जब तक XE वेरिएंट के ट्रांसमिशन और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वेरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा।
कितना खतरनाक है रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट भी पहले के वेरिएंट के जैसे ही खतरनाक हो सकते हैं. इनमें एक ही वायरस (जैसे XE या XF) से स्पाइक और संरचनात्मक प्रोटीन होते हैं। इनमें से XD सबसे अधिक चिंता वाला वेरिएंट लग रहा है। इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज जर्मनी, नीदरलैंड और डेनमार्क में मिल चुके हैं।