नई दिल्ली। Covid Nasal Vaccine इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देश में कोरोना के खतरे से निपटने के लिए प्रयास सरकार अलर्ट पर है तो वहीं पर भारत सरकार ने नैजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. यह सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी।
टीकाकरण अभियान आज से किया शुरू
स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इसे टीकाकरण अभियान में आज से शामिल कर दिया जाएगा.आधिकारिक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। यह निजी केंद्रों पर उपलब्ध होगा और इसे शुक्रवार शाम टीकाकरण पंजीकरण मंच ‘को-विन’ पर भी जारी किया जाएगा। इस ‘बीबीवी154’ टीके के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर इस्तेमाल की भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने नंवबर में मंजूरी दे दी थी। चीन और कुछ अन्य देशों में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस टीके को मंजूरी मिली है।
पीएम मोदी ने किया था आगाह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को संक्रमण को लेकर लापरवाही बरतने के प्रति आगाह करते हुए कहा था कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया, जबकि अधिकारियों को खासकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी संबंधी उपायों को कड़ा करने का निर्देश दिया था।
भारत में 24 घंटे में मिले कोरोना के 163 नए मामले
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 163 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस भी कम हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 3,380 हो गए हैं. 22 लोगों ने कोरोना को मात दी है।